Maharashtra Shiv Sena UBT Leader Uddhav Thackeray Said BJP has spread poison in our society Jai Shir Ram | Maharashtra: BJP को क्यों ‘माफ’ नहीं करेंगे उद्धव ठाकरे? बोले
Maharashtra News: शिवसेना-यूबीटी प्रमुख उद्धव ठाकरे ने रविवार (9 मार्च) को भारतीय जनता पार्टी (BJP) पर समाज में जहर घोलने का आरोप लगाया. ठाकरे ने एक कार्यक्रम में शिवसेना यूबीटी कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए उनसे सत्तारूढ़ पार्टी के पसंदीदा ‘जय श्री राम’ नारे का जवाब ‘जय शिवाजी’ और ‘जय भवानी’ से देने को कहा. उन्होंने कहा कि अगर कोई ‘जय श्री राम’ कहता है तो उसे ‘जय शिवाजी’ और ‘जय भवानी’ के जवाब के बिना जाने न दें.
उन्होंने कहा कि बीजेपी ने हमारे समाज में जहर घोल दिया है. उन्होंने हमारे समाज के साथ जो किया है, उसके लिए मैं बीजेपी को माफ नहीं करूंगा. उद्धव ठाकरे ने अंतरराष्ट्रीय खेल आयोजनों पर बीजेपी के रुख का हवाला देते हुए देश के प्रति उसकी प्रतिबद्धता पर भी सवाल उठाया. उन्होंने कहा कि जहां बीजेपी नेता एक समय पाकिस्तान के साथ खेल आयोजनों का विरोध करते थे, वहीं भारत अब पाकिस्तान और बांग्लादेश दोनों के साथ क्रिकेट मैच खेल रहा है.
फडणवीस पर किया पलटवार
शिवसेना प्रमुख ने महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस के हाल ही में विधानसभा में दिए गए उस कटाक्ष का भी जवाब दिया जिसमें उन्होंने कहा था कि मैं उद्धव ठाकरे नहीं हूं जो चल रही परियोजनाओं पर रोक लगा दूं. इसपर पूर्व मुख्यमंत्री ठाकरे ने कहा कि अगर फडणवीस उनका अनुकरण करना चाहते हैं, तो उन्हें किसानों के लिए ऋण माफी की घोषणा करनी चाहिए.
इसके साथ ही 10 मार्च को पेश होने वाले बजट में ‘शिव भोजन’ और ‘लाडकी बहिन’ योजनाओं जैसी पहलों के लिए संशोधित धनराशि आवंटित करनी चाहिए. साथ ही ठाकरे ने यह भी दावा किया कि उन्होंने सीएम रहते हुए कुछ परियोजनाओं को रोका था, लेकिन अगर वे और समय तक मुख्यमंत्री रहते, तो मेट्रो-3 कार शेड को कांजुर मार्ग पर स्थानांतरित कर देते.