Sports

मध्य प्रदेश के महू में पत्थरबाजी, तेलंगाना में लाठीचार्ज… चैंपियनों की जीत के जश्न में यह विघ्न क्यों?


मध्य प्रदेश के महू में पत्थरबाजी, तेलंगाना में लाठीचार्ज... चैंपियनों की जीत के जश्न में यह विघ्न क्यों?

महू में आगजनी

मध्य प्रदेश में इंदौर जिले के महू में रविवार को आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी के खिताबी मुकाबले में भारतीय क्रिकेट टीम की जीत के बाद दो पक्षों में झड़प हो गई. बताया जा रहा है कि जीत के जश्न के बाद निकल रहे जुलूस पर पथराव हुआ. इस दौरान महू में जमकर पत्थर बाजी और आगजनी की घटना भी हुई, वहीं कई वाहनों में भी तोड़फोड़ की गई. बताया जा रहा है कि पेट्रोल बम भी फेंके गए.

पुलिस ने लाठीचार्ज किया, आंसूगैस

हालांकि शुक्र इस बात का रहा कि पुलिस ने फौरन मोर्चा संभाल लिया. पुलिस ने स्थिति को संभालने के लिए लाठीचार्ज और आंसूगैस की मदद ली. महू में स्थिति बिगड़ते देख मौके पर भारी पुलिस बल तैनात की गई और रिजर्व फोर्स को बुलाया गया. पुलिस ने चप्पे-चप्पे पर दी कड़ी सुरक्षा कर रखी है. फिलहाल महू में शांति की स्थिति बनी हुई है. लेकिन प्रशासन  पूरी एहतियात बरत रहा है, ताकि किसी भी अप्रिय स्थिति से बचा जा सकें.

आखिर किस बात पर हुई झड़प

बतायाजा रहा है कि महू की जामा मस्जिद के पास जब जश्न मनाया जा रहा था, तब कुछ लोगों में झड़प हो गई. मामला झड़प तक ही सीमित नहीं रहा बल्कि हाथापाई तक हो गई. फिर दोनों ओर से पथराव हुआ. पुलिस का भारी बल क्षेत्र में पहुंचा हुआ है. बताया ये भी जा रहा है कि रमजान के दौरान इबादत के बाद और आतिशबाजी को लेकर विवाद शुरू हुआ था. इंदौर से अधिकारियों का दल महू भेजा गया है, जो कि घटनास्थल पर तैनात है. पुलिस भी लगातार पेट्रोलिंग कर रही है. बताया





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *