IND vs NZ Final India Wins ICC Champions Trophy 2025 PM Modi Amit Shah Rajnath Singh and these other leaders congratulated Team India | भारत ने न्यूजीलैंड को हराकर जीती चैंपियंस ट्रॉफी
India Wins Champion Trophy: भारतीय क्रिकेट टीम ने एक बार फिर इतिहास रचते हुए आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का खिताब अपने नाम कर लिया! दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में खेले गए इस रोमांचक फाइनल मुकाबले में भारत ने न्यूजीलैंड को 4 विकेट से हराकर तीसरी बार चैंपियंस ट्रॉफी जीती.
12 साल बाद एक बार फिर भारत ने यह प्रतिष्ठित खिताब जीता, जिससे पूरे देश में जश्न का माहौल है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से लेकर विपक्षी नेताओं तक, सभी ने टीम इंडिया को बधाई दी और इस ऐतिहासिक जीत को देश के लिए गर्व का क्षण बताया.
राजनीतिक जगत की प्रतिक्रियाएं
गृह मंत्री अमित शाह बोले, “एक ऐसी जीत जिसने इतिहास रच दिया. ICC चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में शानदार जीत हासिल करने पर टीम इंडिया को बधाई. आपकी जोशीली ऊर्जा और अजेय प्रदर्शन ने देश को गौरवान्वित किया!”
रक्षामंत्री राजनाथ सिंह का बयान
राजनाथ सिंह ने इस जीत को ‘सुपरब’ बताते हुए टीम इंडिया की हर खिलाड़ी की सराहना की और कहा कि यह जीत युवा क्रिकेटरों को प्रेरित करेगी. भारतीय क्रिकेट टीम की यह शानदार जीत और शानदार प्रदर्शन है!
राहुल गांधी ने क्या कहा?
कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने भी टीम की जीत पर खुशी जताई और कहा, “शानदार जीत, लड़कों! आप में से हर एक ने एक अरब दिलों को गर्व से भर दिया है.#टीमइंडिया का टूर्नामेंट में शानदार प्रदर्शन, जिसमें शानदार व्यक्तिगत प्रदर्शन और मैदान पर पूरी तरह से दबदबा शामिल है, वाकई प्रेरणादायक रहा है. बधाई हो, चैंपियंस!”
मल्लिकार्जुन खरगे की प्रतिक्रिया
कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने भी टीम के प्रयास को सराहा और कहा, “एक अभूतपूर्व टीम प्रयास ने भारतीय क्रिकेट टीम को शानदार जीत दिलाई और उन्होंने #ChampionsTrophy जीत ली!
केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने दी बधाई
केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने भारतीय टीम को बधाई देते हुए कहा, “कौशल, लचीलापन और टीम वर्क का एक मास्टरक्लास! यह जीत भारतीय क्रिकेट की अटूट भावना का प्रमाण है.”
सीएम ममता बनर्जी की प्रतिक्रिया
ममता बनर्जी ने कहा”हमारी भारतीय टीम को शानदार जीत के लिए बधाई! हमारे लड़कों ने जबरदस्त लचीलापन और कौशल दिखाया. यह पूरे देश के लिए गर्व की बात है!”
भारत की ऐतिहासिक जीत और 25 साल पुराना बदला
बता दें कि भारत ने तीसरी बार आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी जीती. 12 साल बाद फिर से इस प्रतिष्ठित ट्रॉफी पर कब्जा किया. जीलैंड से 25 साल पुराना बदला पूरा किया (2000 चैंपियंस ट्रॉफी फाइनल में भारत हार गया था). इस जीत के साथ ही भारत ने लगातार दूसरी ICC ट्रॉफी जीतने का गौरव हासिल किया, क्योंकि 2024 में टीम इंडिया ने टी20 वर्ल्ड कप भी जीता था.