karnataka hampi israeli tourist gang rape case male co traveller killed third accused arrested in tamil nadu
Hampi Gangrape Case: कर्नाटक सरकार में मंत्री शिवराज तंगदागी ने रविवार (9 मार्च 2025) को कहा कि कोप्पल जिले में पर्यटक से रेप के मामले के तीसरे आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है. पुलिस ने शनिवार को बताया था कि हम्पी के पास सनापुर झील के किनारे गुरुवार रात 27 वर्षीय इजराइली महिला पर्यटक समेत दो महिलाओं के साथ कथित तौर पर गैंगरैप किया गया और उनसे मारपीट भी की गई.
पकड़ा गया तीसरा आरोपी
कर्नाटक सरकार के मंत्री ने कहा कि इस अपराध में तीन व्यक्ति शामिल थे, जिनमें से दो को 8 मार्च को गिरफ्तार किया गया था, जबकि तीसरे आरोपी को रविवार को पकड़ा गया. कोप्पल जिले के प्रभारी मंत्री तंगदागी ने कहा, “इस जघन्य अपराध में तीन लोग शामिल थे. ऐसा कभी नहीं होना चाहिए था. दो आरोपियों को कल गिरफ्तार किया गया था और तीसरे को आज (रविवार को) पकड़ा गया.” तंगदागी ने कहा कि उन्होंने पुलिस को भविष्य में ऐसी घटनाओं को रोकने के लिए पर्यटकों की सुरक्षा बढ़ाने का निर्देश दिया है.
क्राइम करके भाग गया था तमिलनाडु
पुलिस के अनुसार, तीसरे आरोपी को तमिलनाडु में गिरफ्तार किया गया, जहां वह अपराध के बाद भाग गया था. पुलिस ने कहा कि यह घटना गुरुवार रात करीब 11 बजे उस समय हुई जब रात्रि भोजन के बाद होमस्टे संचालक 29 वर्षीय एक महिला, इजराइली नागरिक और तीनों पुरुष पर्यटक सनापुर झील के पास तुंगभद्र नहर के किनारे बैठकर गिटार बजाते हुए संगीत का लुत्फ उठा रहे थे.
बाईक पर सवार आरोपी मांगने लगे पैसे
इसने बताया कि पुरुष पर्यटकों में से एक अमेरिका से था, जबकि अन्य ओडिशा और महाराष्ट्र के निवासी थे. पुलिस के अनुसार, अपनी शिकायत में होमस्टे संचालक ने आरोप लगाया कि जब वे संगीत सुन रहे थे, इसी दौरान मोटरसाइकिल पर सवार होकर तीन लोग उनके पास आए और पूछा कि उन्हें पेट्रोल कहां मिलेगा, जब उसने उन्हें बताया कि आसपास कोई पेट्रोल पंप नहीं है, तो आरोपियों ने 100 रुपये मांगे.
शिकायतकर्ता ने प्राथमिकी में कहा, ‘‘मैं उन्हें नहीं जानती थी, इसलिए मैंने उनसे कहा कि मेरे पास रुपये नहीं हैं और जब पुरुषों ने बार-बार जोर दिया, तो ओडिशा के पुरुष पर्यटकों में से एक ने उन्हें 20 रुपये दिए. इसके बाद, तीनों पुरुषों ने कथित तौर पर बहस करना शुरू कर दिया और पत्थरों से उनके सिर पर वार करने की धमकी दी.’’
इजरायली पर्यटक के साथ रेप
पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि जब महिला ने और पर्यटकों ने उन्हें रुपये देने से इनकार कर दिया, तो कन्नड़ और तेलुगु बोलने वाले आरोपियों ने उनके साथ बदतमीजी किया. अधिकारी ने बताया कि इसके बाद उन्होंने तीनों पुरुष पर्यटकों को नहर में धक्का दे दिया. इसके बाद महिला और इजरायल की पर्यटक के साथ कथित तौर पर रेप किया.
ये भी पढ़ें : ‘ट्रंप ने टैरिफ को घर-घर फैला दिया’, अमेरिका से चल रहे खींचातानी के बीच जयराम रमेश ने क्यों किया अंबेडकर का जिक्र