Baba Ramdev says America donald trump spreading tariff terrorism World Bank IMF Religious attacks on Hindu temples
Baba Ramdev On Trump: योग गुरू स्वामी रामदेव ने अमेरिका के कैलिफोर्निया में हिंदू मंदिर पर हमले की निंदा करते हुए मजहबी आतंकतवाद पर लगाम लगाने की अपील की. इसके अलावा स्वामी रामदेव ने अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की टैरिफ नीति की भी कड़े शब्दों में आलोचना की. उन्होंने कहा कि हमने पॉलीटिकल कॉलोनाइजेशन भी देखा, इकोनामिक कॉलोनाइजेशन देखा और अब इंटेलेक्चुअल कॉलोनाइजेशन का एक नया दौर दुनिया भर में चल रहा है.
स्वामी रामदेव ने कहा, “जब से अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप का उदय हुआ है उन्होंने टैरिफ टेररिज्म का एक नया विश्व कीर्तिमान रच दिया है. पूरी दुनिया के गरीब और विकासशील देशों को जिस तरीके से वह डरा और धमका रहे हैं, उन्होंने लोकतंत्र की मर्यादाओं की धज्जियां उड़ा दी हैं.”
ट्रंप टैरिफ टेररिज्म फैला रहे हैं- स्वामी रामदेव
स्वामी रामदेव ने कहा कि ट्रंप ना डब्ल्यूएचओ की मान रहे हैं, ना यूएनओ को मान रहे हैं. वर्ल्ड बैंक और आईएमएफ को अपने हिसाब से चला रहे हैं. अपने डॉलर की इतनी कीमत में बढ़ा दी हैं, जो दूसरे गरीब और विकासशील देश हैं उनकी करेंसी की कीमत इतनी घटा दी है, यह एक तरह का आर्थिक आतंकवाद है, यह टैरिफ टेररिज्म है. यह दुनिया को एक अलग दौर में लेकर जा रहे हैं.
हमें भारत को विकसित राष्ट्र बनाना होगा- स्वामी रामदेव
योग गुरू ने कहा कि एक तरफ ट्रंप, दूसरी तरफ पुतिन, उधर से जिनपिंग और किम जोंग का तो कोई भरोसा ही नहीं है. उन्होंने कहा, “ऐसी तमाम परिस्थितियों में जो दुनिया में भयावह स्थिति बनी हुई है. ऐसे में भारत को शक्तिशाली बनाना होगा, विकसित बनाना होगा, नहीं तो पूरी दुनिया को एक माहविनाश की तरफ यह शक्तिशाली देश ले जाना चाहते हैं. इसलिए हम सब भारतीयों को एकजुट होकर के एक सशक्त राष्ट्र का निर्माण करके इन सारी विध्वंसक ताकतों को जवाब देना होगा.
हिंदू मंदिरों पर मजहबी हमले बेहद शर्मनाक- स्वामी रामदेव
योग गुरु बाबा रामदेव ने कैलिफोर्निया में हिंदू मंदिर पर हमले का विरोध करते हुए कहा कि यूरोप, अमेरिका और ब्रिटेन में जिस तरह से सनातन धर्म को मजहबी आतंकवादियों की ओर से निशाना बनाया जा रहा है, वह बेहद शर्मनाक है. उन्होंने कहा, “पूरी दुनिया इस मजहबी आतंकवाद से त्रस्त है. वैश्विक नेताओं को इसका समाधान निकालना होगा. भारत को इस दिशा में पहला कदम उठाना होगा.”
ये भी पढ़ें : ‘अमेरिका-ब्रिटेन में भी सुरक्षित नहीं सनातन धर्म’, US में मंदिर हमले पर बोले हिंदू महासभा के स्वामी चक्रपाणि