Uddhav Thackeray Shiv Sena UBT Reaction on BJP Hindutva Devendra Fadnavis RSS mohan bhagwat ANN
Uddhav Thackeray On BJP: महाराष्ट्र के पूर्व सीएम और शिवसेना (यूबीटी) के अध्यक्ष उद्धव ठाकरे ने हिंदुत्व के मसले पर बीजेपी को घेरा है. उन्होंने हमला बोलते हुए बीजेपी के हिंदुत्व को ‘फर्जी’ करार दिया है. इसके साथ ही उन्होंने मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस और आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत पर तंज कसा है.
शिवसेना (यूबीटी) के प्रमुख उद्धव ठाकरे ने क्रिकेट मैच का जिक्र करते हुए कहा, ”बांग्लादेश, पाकिस्तान के साथ क्रिकेट खेलें और हमें हिंदू धर्म सिखाएं. हम विरोधियों को उड़ा देना चाहते हैं. यह मैच दुबई में चल रहा है, लेकिन पिछला मैच दुबई में हिंदुस्तान-पाकिस्तान के बीच खेला गया था, यहां से कुछ कार्ड पास हुए थे.”
बीजेपी का हिंदुत्व फर्जी- उद्धव ठाकरे
उन्होंने आगे कहा, ”अनुराग ठाकुर पाकिस्तानी खिलाड़ी के बगल में बैठे हैं, जिन्होंने गावस्कर को सिखाया था. वहां वह बैडमैन भी बैठे थे. ये फर्जी नैरेटिव है. बीजेपी का हिंदुत्व फर्जी है. देश उन लोगों के हाथ में चला गया है, जिनका आजादी की लड़ाई से कोई लेना-देना नहीं है. उन्हें आजादी की कीमत क्या पता होगी.
उद्धव ठाकरे ने मोहन भागवत को घेरा
उद्धव ठाकरे ने आरएसएस प्रमुख को घेरते हुए कहा, ”वे मुझसे पूछते हैं, डुबकी लगाने नहीं गए. मैंने मोहन भागवत से कहा कि मैं वहां जाऊंगा और डुबकी लगाऊंगा, लेकिन वे नहीं गए, इसलिए मैं भी नहीं गया.”
उद्धव ठाकरे का देवेंद्र फडणवीस पर हमला
शिवसेना (यूबीटी) प्रमुख ने सीएम देवेंद्र फडणवीस पर हमला बोलते हुए कहा, ”देवेंद्र फडणवीस ने कहा कि मैं उद्धव ठाकरे नहीं हूं, अरे आप नहीं हो सकते, काम को मजबूती से खत्म करने के लिए उद्धव ठाकरे की जरूरत है. अगर इतना ही है तो कल किसानों की कर्जमाफी की घोषणा कर दीजिए. मां-बहनों को 2100 रुपये देने की घोषणा करें. मैंने कौन सा काम टाल दिया? अरे कारशेड स्थगित किया. मैंने होता तो धारावी को भी स्थगित करके दिखाया होता.”
हम चाहते हैं बीजेपी मुक्त राम- उद्धव ठाकरे
उन्होंने आगे कहा, ”ये लोग कहते है हम भाषाविद् हैं. एक मराठी आदमी एक मराठी आदमी को मारता है. शिवसेना प्रमुख ने कहा था कि महाराष्ट्र में मैं मराठी हूं, देश में मैं हिंदू हूं. यह हमारी परिभाषा है, लेकिन आज तुम इसे मिटा रहे हो. हम चाहते हैं बीजेपी मुक्त राम. मैं हार नहीं मानूंगा. मैं राज्य को जीत के लाऊंगा.”
‘अब तो तुम भगवान पर झगड़ने लगे’
उद्धव ठाकरे ने ये भी कहा, ”मैं हर जिले में शिवाजी महाराज की मूर्ति का निर्माण करूंगा. हम तो जयश्री राम बोलेंगे लेकिन आप से भी कहलवाएंगे जय शिवाजी. अब तो तुम भगवान के नाम पर झगड़ने लगे हो. आज तक जब मुंबई संकट में थी तो शिवसैनिक गौमूत्र लेकर नहीं बैठे थे.”
ये भी पढ़ें:
मुंबई के नागपाड़ा में दर्दनाक हादसा, पानी की टंकी साफ करने उतरे 5 मजदूरों की मौत