Fashion

India vs New Zealand Final Champions Trophy 2025 Axar patel parents reaction ahead of match Gujarat


Champions Trophy 2025 Final IND vs NZ: भारत और न्यूजीलैंड के बीच आज (9 मार्च) चैम्पियंस ट्रॉफी का फाइनल मैच खेला जाना है. भारतीय टीम में गुजरात के अक्षर पटेल भी हैं जो पूरे सीरिज के दौरान अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं. फाइनल मैच को लेकर उनके माता-पिता और मेंटर का बयान आया है. सभी की अपेक्षा है कि अक्षर अच्छा प्रदर्शन करें और देश को ट्रॉफी जिताने में मदद करें. 

नाडियाड में अक्षर पटेल की मां प्रीति पटेल ने पीटीआई से बातचीत में कहा, ”आज मेरे बेटा का चैम्पियंस ट्रॉफी का फाइनल मैच है. बेटे का अच्छा प्रदर्शन रहे. वो फील्डिंग, बैटिंग औऱ बॉलिंग में अच्छा प्रदर्शन करे और चैम्पियंस ट्रॉफी जीतकर लाए.  देश के लिए वो अच्छा प्रदर्शन करे. ऐसा सोचती हूं. अपने हरेक प्लेयर अच्छा प्रदर्शन करें.”

अच्छा खेलेगा तो टीम के लिए सही रहेगा – पिता

पिता राजेश पटेल ने कहा, ” मेरी सोच है कि आज चैम्पियंस ट्रॉफी का फाइनल है तो भारत जीत जाए. वैसे तो उसका प्रदर्शन पूरी टीम में अच्छा रहा है और फाइनल में जो करेगा वह उसके, टीम और देश के लिए अच्छा रहेगा.”

मेंटर ने कहा – भारत की उम्मीदें उस पर टिकीं

वहीं, अक्षर के मेंटर मनीष देसाई ने कहा, ”मैच भारत बनाम न्यूजीलैंड के बीच हो रहा है. पूरे टूर्नामेंट में पटेल का प्रदर्शन अच्छा रहा है. हर मैच में कुछ ना कुछ योगदान रहा है. आज जब इतना बड़ा मैच हो रहा है फाइनल हो रहा है भारत की उम्मीदें उसपर टिकी हुई हैं. आज भी अक्षर अच्छा प्रदर्शन करें. भारत को चैम्पियन बनाने में उसका योगदान रहे ऐसी हमारी उम्मीद है.”

भारत 14वीं बार चैम्पियंस ट्रॉफी के फाइनल में पहुंचा है. उसके पास मौका है कि वह न्यूजीलैंड से अपना 25 साल पुराना हिसाब बराबर करे वह तब हो सकता है जब भारत फाइनल जीत जाए.

ये भी पढ़ें- Gujarat: भावनगर मेडिकल कॉलेज में इंस्टाग्राम के मजाक के बाद सीनियर ने इंटर्न्स को पीटा, 4 स्टूडेंट्स सस्पेंड





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *