Sitapur Journalist Murder Congress leader Ajay Rai met victim Raghavendra Bajpai family
Sitapur Journalist Murder: उत्तर प्रदेश के सीतापुर के इमलिया सुलतानपुर थाना इलाके में शनिवार (8 मार्च) की दोपहर मोटरसाइकिल सवार बदमाशों ने नेशनल हाईवे पर एक हिन्दी अखबार दैनिक जागरण के पत्रकार राघवेंद्र बाजपेई (35) की गोली मारकर हत्या कर दी. स्थानीय लोगों की मदद से पुलिस पत्रकार को अस्पताल ले गई, लेकिन वहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया.
सीतापुर में हुई पत्रकार की हत्या को लेकर यूपी की सियासी हलचल भी तेज हो गई है और इस हत्याकांड पर राजनेताओं की भी प्रतिक्रिया सामने आई है. यूपी कांग्रेस अध्यक्ष अजय राय ने पीड़ित परिवार से मुलाकात की है और उन्होंने कहा कि पूरे प्रदेश में जंगलराज चल रहा है. योगी सरकार सिर्फ बड़ी बातें करने में व्यस्त है.
पीड़ित परिवार से मुलाकात के बाद अजय राय ने कहा पूरा परिवार सदमे में है. यह एक निंदनीय और शर्मनाक घटना है कि एक युवा पत्रकार की गोली मारकर हत्या कर दी गई. सरकार और सीएम योगी को इस घटना में शामिल लोगों के खिलाफ तत्काल कार्रवाई करनी चाहिए. इसके साथ ही सरकार एक करोड़ रुपये परिवार को दे और पत्नी को नौकरी दे.
सीतापुर में दिनदहाड़े हुई पत्रकार की हत्या के बाद पत्रकार के परिवार में गम का माहौल है. पिता जो कि बड़े बेटे की मौत के बाद से ही बीमार रहते हैं, आज भी बेसुध है. मां और पत्नी बात करने की स्थिति में नहीं है. राघवेंद्र के भाइयों ने बताया कि वह खबरें प्रकाशित करते थे और घोटाले खोलते थे इसलिए लोगों को नागवार गुजरते थे और उसी में उनकी हत्या हुई है. किसी जान पहचान वाले शख्स ने उनको रोक कर गोली मारी है. राघवेंद्र के बेटे ने बताया कि वह ट्यूशन पढ़ रहा था जब पिता के पास किसी का फोन आया और वह चले गए बेटे से जाते समय आखिरी बार कोई बात नहीं हुई थी.
दोषियों की गिरफ्तारी तक नहीं होगी अंतिम यात्रा शुरू- राघवेंद्र के भाई
राघवेंद्र के भाईयों ने कहा इस हत्याकांड को लेकर पुलिस जांच का आश्वासन दे रही है. कल दो शूटरों को एक सीसीटीवी में देखे जाने की बात भी निकाल के सामने आई है लेकिन पुलिस को कहना चाहेंगे कि जब तक दोषियों की गिरफ्तारी नहीं होगी तब तक अंतिम यात्रा नहीं शुरू होगी. वहीं परिवार को भी मुआवजा देने के साथ पत्नी को नौकरी और परिवार की सुरक्षा देने की मांग भाइयों ने उठाई है.
दामाद ईमानदार था और उसकी हत्या हो गई- राघवेंद्र की सास
मृतक राघवेंद्र की सास ने एबीपी न्यूज़ से बातचीत में कहा कि उनका दामाद ईमानदार था और उसकी हत्या हो गई. उन्होंने अपनी बेटी के लिए सुरक्षा के साथ आर्थिक मदद की गुहार लगाई है. इसके साथ ही उन्होंने आरोपियों को फांसी की सजा देने की भी मांग की है.
अपराधियों को पकड़ने के लिए बॉर्डर किए सील
इस हत्याकांड को लेकर सीतापुर के अपर पुलिस अधीक्षक (एएसपी) प्रवीण रंजन सिंह ने कहा कि अपराधियों को पकड़ने के लिए सीमाएं सील कर दी गई हैं और सबूत जुटाने का काम शुरू कर दिया गया है. कॉल डिटेल और अन्य कानूनी कार्रवाई चल रही है.
पुलिस ने 6 लोगों को हिरासत में लिया
हिन्दी अखबार दैनिक जागरण के महोली तहसील संवाददाता राघवेंद्र बाजपेई की दिल्ली-लखनऊ नेशनल हाईवे पर शनिवार को गोली मार कर हत्या कर दी गई थी. धान खरीद घोटाला और स्टांप मामले की खबरें प्रकाशित करने के मामले में हत्या किए जाने की आशंका जताई जा रही है. इस हत्याकांड में कुछ लेखपालों पर भी संदेश जताया गया है, देर रात आईजी प्रशांत कुमार सीतापुर पहुंचे और कहा कि पुलिस की चार टीमें में लगाई गई हैं जल्द खुलासा किया जाएगा. पुलिस ने 6 लोगों को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया है, जिनमें दो सरकारी कर्मचारी भी बताई जा रहे हैं.
पीएम मोदी और सीएम योगी के बीच आज होगी मुलाकात, इन 3 मुद्दों पर हो सकती है चर्चा