Jammu Kashmir 33 Per reservation for women empowerment says BJP leader Sunil Sharma
Jammu Kashmir News: जम्मू-कश्मीर विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष सुनील शर्मा ने अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस पर महिलाओं को शुभकामनाएं दी. उन्होंने कहा कि भारतीय संस्कृति में महिलाओं का विशेष स्थान है. मातृशक्ति हमारी संस्कृति और सभ्यता का आधार है. सुनील शर्मा ने केंद्रीय योजनाओं का बखान किया.
नेता प्रतिपक्ष सुनील शर्मा ने कहा कि महिला सशक्तिकरण के लिए पीएम मोदी ने कई योजनाएं बनाई हैं. लाडली बेटी और लखपति दीदी महिला सशक्तिकरण के लिए प्रमुख योजनाएं हैं. उन्होंने कहा, “भारतीय लोकतंत्र के इतिहास में पहली बार महिलाओं को 33 फीसद आरक्षण महिला सशक्तिकरण की दिशा में बड़ा कदम है. मैं देश भर की सभी महिलाओं को आज शुभकामनाएं देना चाहूंगा. मातृशक्ति हमारी संस्कृति और सभ्यता का आधार है.”
नेशनल कॉफ्रेंस पर सुनील शर्मा का आरोप
सुनील शर्मा ने जम्मू-कश्मीर में नेशनल कॉफ्रेंस की सरकार पर भी निशाना साधा. उन्होंने कहा, “महिलाओं के अधिकारों को छीन लिया गया था. नेशनल कॉफ्रेंस की सरकार में महिलाओं को उचित अधिकार नहीं दिए गए थे. क्या नेशनल कॉफ्रेंस ने कठुआ से जम्मू जाने वाली महिलाओं के लिए किराए में छूट का कोई इंतजाम किया?” उन्होंने कहा कि जम्मू और श्रीनगर के बीच महिलाओं के लिए कोई सरकारी परिवहन व्यवस्था नहीं थी.
‘जमीन, ठेके और नौकरियां बेची जाती थीं’
शर्मा ने आरोप लगाया कि नेशनल कॉफ्रेंस की पिछली सरकार के दौरान जम्मू-कश्मीर में जमीन, ठेके और नौकरियां बेची जाती थीं. उन्होंने आगे कहा कि नेशनल कॉफ्रेंस के कार्यकर्ता सरकारी पदों पर आसीन थे, जैसे जिला प्रेसिडेंट को वीसी और तहसील प्रेसिडेंट को तहसीलदार बनाना. ऐसा दुनियाभर में कहीं नहीं देखा गया. नेता प्रतिपक्ष ने कहा कि अब नेशनल कॉफ्रेंस के पास तंत्र नहीं होने की वजह से आलोचना कर रहे हैं.
ये भी पढ़ें- Jammu Kashmir: कांग्रेस की मीर शाइस्ता समेत कई नेता BJP में शामिल, कहा- ‘पार्टी में हो रही थी घुटन’