Fashion

Vasundhara Raje celebrate her birthday with BSF soldiers Rajasthan CM Bhajan Lal Sharma extended greetings


Vasundhara Raje Birthday: राजस्थान की पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे ने शनिवार को अपना जन्मदिन भारत-पाकिस्तान की सीमा पर तैनात सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) के जवानों के साथ मनाया. राजे ने तनोट मंदिर में माता की पूजा की और सैनिकों की रक्षा और देश की सुरक्षा के लिए शत्रु विनाशक यज्ञ करवाया. 

उन्होंने प्रदेश की खुशहाली की कामना भी की. इस अवसर पर उनके साथ जैसलमेर से विधायक छोटू सिंह भाटी और पोकरण से विधायक प्रताप पुरी महाराज भी मौजूद थे. पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा, ”मातेश्वरी तनोट राय के आशीर्वाद से कमल खिलता रहे, प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) का जनाधार बढ़ता रहे और मेरी मां राजमाता ने जो विचारधारा की ज्योति जलाई थी, वह तेजी से बढ़ती रहे.” सीएम भजनलाल शर्मा समेत कई नेताओं ने उन्हें बधाई दी है.

बिना किसी पूर्व सूचना के तनोट पहुंचीं राजे
राजे बिना किसी पूर्व सूचना के तनोट पहुंचीं, लेकिन जब भाजपा के कार्यकर्ताओं को उनके आगमन की जानकारी मिली तो वे बड़ी संख्या में उन्हें बधाई देने वहां पहुंच गए. पूर्व मुख्यमंत्री ने पार्टी कार्यकर्ताओं का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि 1965 और 1971 के भारत-पाकिस्तान युद्ध के दौरान पाकिस्तानी सेना ने तनोट माता के मंदिर पर हमला करने का असफल प्रयास किया था. 

उन्होंने कहा कि दोनों बार पाकिस्तान की हार हुई. वहीं, शनिवार को पूरे प्रदेश में राजे का जन्मदिन मनाया गया. सभी जिलों में पार्टी कार्यकर्ताओं ने गायों को चारा खिलाया, रोगियों को फल बांटे, सुंदरकांड का पाठ किया और महिलाओं को सम्मानित किया. पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने भी वसुंधरा राजे को जन्मदिन की शुभकामनाएं दीं.

इसे भी पढ़ें: Rajasthan: बाइक और कुत्ते को बचाने के दौरान अनियंत्रित हुई कार, 5 लोगों की दर्दनाक मौत

 





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *