Fashion

demands to stop assistance to Aurangzeb tomb and support Chhatrapati Shivaji Maharaj temple in Maharashtra ANN


Abu Azmi on Aurangzeb: सपा नेता अबू आजमी के औरंगजेब को लेकर दिए गए बयान को लेकर विवाद अभी भी जारी है. इसी बीच हिंदू जन जागृति संगठन ने औरंगजेब की कब्र को लेकर होने वाले खर्चे का ब्यौरा देते हुए और छत्रपति शिवाजी महाराज की समाधि के देखभाल खर्च में भेदभाव का आरोप लगाया है.

हिन्दू जनजागृति संगठन के मुताबिक, औरंगजेब की कब्र की देखभाल के लिए केंद्र सरकार के भारतीय पुरातत्व विभाग द्वारा हर साल लाखों रुपये की सहायता दी जा रही है. उपलब्ध जानकारी के अनुसार, वर्ष 2021-22 में ₹2,55,160 और वर्ष 2022-23 (नवंबर तक) ₹2,00,626 खर्च किए गए हैं. इस प्रकार अब तक लगभग ₹6.50 लाख रुपये खर्च किए गए हैं.

वहीं दूसरी ओर महाराष्ट्र की गौरवशाली संस्कृति के प्रतीक सिंधुदुर्ग किले स्थित छत्रपति शिवाजी महाराज के एकमात्र मंदिर के लिए महाराष्ट्र सरकार द्वारा सिर्फ ₹250 मासिक सहायता दी जाती है. यह अत्यंत दुर्भाग्यपूर्ण और निंदनीय है कि जिन्होंने हिंदू धर्म, महाराष्ट्र संस्कृति और स्वराज्य की रक्षा के लिए अपना जीवन समर्पित किया, उनके मंदिर के लिए इतना कम अनुदान दिया जा रहा है. यह सभी आरोप प्रखर हिन्दू संगठन हिन्दू जनजागृति संगठन का आरोप है. इसका आधिकारिक डाटा अभी हमारे पास सामने नहीं आया है .

हिंदू जनजागृति समिति के राज्य संघटक सुनील घनवट ने मांग की है कि औरंगजेब की कब्र के रखरखाव के लिए दी जाने वाली सहायता तत्काल बंद की जाए और छत्रपति शिवाजी महाराज के मंदिर के लिए भरपूर आर्थिक सहायता घोषित की जाए. सरकार को इस मुद्दे पर तुरंत ध्यान देना चाहिए. अन्यथा हिंदू समाज इस अन्याय के खिलाफ तीव्र आंदोलन करेगा.

ये भी पढ़ें- Maharashtra: समृद्धि एक्सप्रेसवे पर दर्दनाक हादसा, एसयूवी पलटने से दो लोगों की मौत, छह घायल



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *