Delhi Mahila Samriddhi Yojana Date Announced by BJP jp nadda on International Women’s Day
Delhi Mahila Samriddhi Yojana: अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर बीजेपी ने दिल्ली जवाहर लाल नेहरू स्टेडियम में एक कार्यक्रम का आयोजन किया जिसमें बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा, सीएम रेखा गुप्ता और दिल्ली के प्रदेश अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा, बैजयंत पांडा, महिला मोर्चा अध्यक्ष वानती श्रीनिवासन और सांसद कमलजीत सहरावत मौजूद रहीं. इस बैठक में महिला समृद्धि योजना को लेकर बड़ी घोषणा की गई है.
जल्द लॉन्ट होगा पोर्टल
कैबिनेट ने आज (शनिवार, 8 मार्च) ही महिला समृद्धि योजना को पास कर दिया है. महिला समृद्धि योजना को लेकर दिल्ली की सीएम रेखा गुप्ता ने बताया कि जल्द क्राइटेरिया और पोर्टल लॉन्च हो जाएगा, जिस पर रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया शुरू की जाएगी.
सीएम रेखा गुप्ता करेगी कमेटी की अध्यक्षता
दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने जानकारी देते हुए बताया, “महिला दिवस के सुंदर अवसर पर हमने अपनी कैबिनेट की बैठक की. उसमें हमारी कैबिनेट के सभी साथी रहे. हमने अपनी घोषणाओं को पूरा करने की दिशा में काम किया है. आज हमने महिला समृद्धि योजना की शुरुआत कर दी है. कैबिनेट ने महिला समृद्धि योजना को मंजूरी दे दी है. दिल्ली कैबिनेट ने 5100 करोड़ रुपये महिला समृद्धि योजना के तहत दिया है. महिला समृद्धि योजना के लिए हमने कमेटी गठित की है, जिसकी अध्यक्षता मैं स्वयं करूंगी.”
योजना की घोषणा पर महिलाओं में खुशी
सीएम रेखा गुप्ता ने कार्यक्रम के दौरान मोर्चा की सदस्यों का सम्मानित किया. महिला मोर्चा की सदस्यों में समृद्धि योजना को लेकर काफी उत्साह दिखा. इसके अंतर्गत बीपीएल परिवार की महिलाओं को हर महीने 2500 रुपये दिए जाएंगे.
जेएलएन स्टेडियम में आई महिलाओं में इस योजना को लेकर काफी खुशी दिखी. उन्होंने कहा कि दिल्ली की महिलाएं काफी समय से इंतजार कर रही थीं. बहुत ही खुशी की बात है. रेखा जी ने हमें अंदरूनी खुशी है दी है.जब से महिला सीएम बनी है तब से बहुत खुशी है. महिलाओं ने बढ़-चढ़कर वोटिंग की है. महिलाओं के कारण बीजेपी की सरकार बनेगी. बता दें कि बीजेपी शासित अन्य राज्यों जैसे महाराष्ट्र और मध्य प्रदेश में भी यह योजना लागू है जहां पात्र महिलाओं को हर महीने एक निश्चित राशि दी जा रही है.
पात्रता
लाभार्थी बनने के लिए किसी महिला को दिल्ली की निवासी होना होगा. उनकी उम्र 21 से 60 साल के बीच होनी चाहिए. वह कोई अन्य सरकारी लाभ ना लेती हों. बीपीएल कार्ड धारक हों. किसी सरकारी पद पर न हों. परिवार की सिर्फ एक ही महिला को लाभ मिलेगा.
ये भी पढ़ें – Delhi: ‘बेटी और बेटों में कोई अंतर नहीं होना चाहिए’, महिला दिवस पर बोलीं मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता