News

Gold Smuggling Case CBI Investigation Bengaluru Airport Ranya Rao Crime News Gold Seized ann


CBI Investigation: सीबीआई ने अंतरराष्ट्रीय सोना तस्करी सिंडिकेट के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की है. डायरेक्टोरेट ऑफ रेवेन्यू इंटेलिजेंस (DRI) से मिले इनपुट के आधार पर सीबीआई ने इस मामले में केस दर्ज किया है. जांच एजेंसी ने मुंबई और बेंगलुरु एयरपोर्ट पर अपनी टीम भेजी है ताकि इस रैकेट के बाकी सदस्यों की पहचान की जा सके. रिपोर्ट्स के मुताबिक इस तस्करी नेटवर्क में कई बड़े तस्कर और सरकारी अधिकारी भी शामिल हो सकते हैं जिन्हें सीबीआई के रडार पर रखा गया है.

ये मामला 3 मार्च 2025 को बेंगलुरु एयरपोर्ट पर सामने आया जब दुबई से आई एमिरेट्स एयरलाइन की फ्लाइट में सफर कर रही कन्नड़ फिल्म एक्ट्रेस रान्या को तस्करी के आरोप में गिरफ्तार किया गया. DRI को पहले से गुप्त सूचना मिली थी कि एक यात्री बड़ी मात्रा में सोना लेकर आ रहा है. जब अधिकारियों ने एयरपोर्ट पर रान्या की जांच की तो उन्हें उसके शरीर पर बड़ी चालाकी से छिपाए गए सोने के बार्स मिले. जांच में कुल 14.2 किलो सोना बरामद किया गया जिसकी अनुमानित कीमत 12.56 करोड़ रुपये बताई गई.

रान्या के घर से 2.06 करोड़ की ज्वेलरी, 2.67 करोड़ नकद बरामद

बेंगलुरु एयरपोर्ट पर सोना पकड़े जाने के बाद DRI की टीम ने रान्या के घर पर भी छापा मारा. वहां से 2.06 करोड़ रुपये की सोने की ज्वेलरी और 2.67 करोड़ रुपये नकद बरामद किया गया. इस पूरे मामले में अब तक कुल 17.29 करोड़ रुपये की संपत्ति जब्त की जा चुकी है.

बड़ा तस्करी सिंडिकेट होने की आशंका

जांच एजेंसियों को संदेह है कि ये केवल एक अकेला मामला नहीं है बल्कि एक बड़े तस्करी नेटवर्क का हिस्सा है. सूत्रों के अनुसार रान्या हर किलो सोने की तस्करी के बदले लगभग 1 लाख रुपये कमीशन लेती थी. अधिकारियों को शक है कि दुबई और भारत के बीच एक संगठित गिरोह इस काम में एक्टिव है जो कई अन्य व्यक्तियों के माध्यम से बड़ी मात्रा में सोना तस्करी कर रहा है.

जल्द हो सकती हैं और गिरफ्तारियां

सीबीआई इस पूरे मामले की गहराई से जांच कर रही है और ये पता लगाने की कोशिश कर रही है कि इस तस्करी रैकेट में और कौन-कौन शामिल है. जांच एजेंसी बाकी संभावित आरोपियों पर भी नजर रख रही है और आने वाले दिनों में और गिरफ्तारियां हो सकती हैं. अधिकारियों का मानना है कि इस तरह के तस्करी नेटवर्क पर पूरी तरह से शिकंजा कसने के लिए सख्त कानूनी कार्रवाई जरूरी है.

ये भी पढ़ें: Weather Forecast: उत्तर भारत में कड़ाके की ठंड के बाद अब गर्मी के संकेत, दिल्ली-NCR में बदला मौसम, बूंदाबांदी से बढ़ी ठंडक, जानिए कहां कैसा रहेगा मौसम



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *