Bihar News 26th passing out parade at gaya ota India got 161 young officers ann
Bihar News: बिहार के गया स्थित ऑफिसर्स ट्रेनिंग अकादमी में शनिवार को 26वीं पासिंग आउट परेड का आयोजन किया गया. पासिंग आउट परेड के बाद 161 नए सैन्य अधिकारी देश को मिले हैं. पहली बार गया ओटीए से 18 महिला भी सैन्य अधिकारी बनी है. गया ओटीए ने शार्ट सर्विस कमीशन के 161 सैन्य अधिकारियों को देश सेवा के लिए समर्पित किया. इनमें 18 महिला व 144 पुरुष कैडेट हैं. पासिंग आउट परेड में मुख्य अतिथि के रूप में भारतीय सेना के पूर्वी कमान के कमांडिंग ऑफिसर लेफ्टिनेंट जनरल रामचंद्र तिवारी उपस्थित हुए.
पासिंग आउट परेड के मुख्य अतिथि इस्टर्न कमान के आर्मी कमांडेंट लेफ्टिनेंट जनरल आरसी तिवारी व ओटीए कमांडेंट लेफ्टिनेंट जनरल सुकृति सिंह दहिया ने परेड का निरीक्षण किया.
ओटीए से पहली बार 18 महिलाएं पास आउट
बता दें कि गया ओटीए की स्थापना 2011 में हुई थी. पहले यहां से पुरुष सैन्य अधिकारी पास आउट होते थे. लेकिन इस बार पहली बार 18 महिला भी कड़ा प्रशिक्षण प्राप्त कर पास आउट हुई हैं. परेड के दौरान मुख्य अतिथि लेफ्टिनेंट जनरल के द्वारा प्रशिक्षण अवधि के दौरान बेहतर प्रदर्शन करने वाले कैडेट्स को सम्मानित किया गया. ऑफिसर कैडेट्स को कंधे पर बैज लगाकर देश को सुपुर्द किया.
पासिंग आउट परेड के बाद सभी ऑफिसर कैडेट्स को शपथ ग्रहण कराया गया. इस मौके पर ऑफिसर कैडेट्स के परिजन भी शामिल हुए. जिसके बाद पीपिंग समारोह का आयोजन किया गया.
पूर्व संध्या पर मल्टी एक्टिविटी डिस्पले का आयोजन
गया ओटीए में पासिंग आउट परेड की पूर्व संध्या पर पासिंग आउट परेड के पूर्व मल्टी एक्टिविटी डिस्पले का भी आयोजन किया गया. जिसमें पहली बार भारतीय सेना में शामिल रोबोटिक म्यूल का प्रदर्शन किया गया. इसके अलावा जांबाज कैडेट्स ने कई हैरत अंगेज प्रदर्शन किए. जिसमें घुड़सवारी, जिमनास्टिक, स्काई ड्राइविंग, एरियल स्टैंड आर्मी, डॉग शो शामिल थे. वहीं 3 मार्च को कमांडेंट अवार्ड सेरेमनी आयोजन किया गया था.
यह भी पढ़ें: ‘नारी शक्ति सम्मेलन’ का CM नीतीश कुमार ने किया उद्घाटन, कहा- ‘पहले जो नेता थे, कुछ…’