Fashion

Delhi one month of election results what changes bjp government brings to national capital


Delhi News: दिल्ली में विधानसभा चुनाव के नतीजे आने के आज (8 मार्च) एक महीने पूरे हो गए हैं. आज महिलाओं के लिए हर महीने 2500 रुपये वाली योजना को लेकर ऐलान हो सकता है. 20 फरवरी को रेखा गुप्ता के नेतृत्व में बीजेपी की सरकार का गठन हो गया. रेखा गुप्ता समेत सात मंत्रियों ने मंत्रिमंडल की शपथ ली.

पहली कैबिनेट की बैठक

शपथ लेने के कुछ देर बाद विभागों का बंटवारा किया गया और कैबिनेट की बैठक हुई.  बैठक में आयुष्मान भारत योजना और कैग रिपोर्ट को लेकर बड़ा फैसला किया गया. नई सरकार के गठन के 16 दिन बाद राजधानी में हुए बदलाव पर आगे चर्चा करते हैं. पहली कैबिनेट बैठक में आयुष्मान भारत योजना के क्रियान्वयन को मंजूरी दी गई. इसके अलावा विधानसभा के पहले ही सत्र में कैग की 14 लंबित रिपोर्ट पेश करने की घोषणा की गई. 

विधानसभा का पहला सत्र

विधानसभा के पहले सत्र का आयोजन 24 फरवरी को किया गया.सत्र के दौरान कैग की लंबित रिपोर्ट पेश की गई. हालांकि सीएम कार्यालय से भगत सिंह और आंबेडकर की फोटो हटाने का आरोप लगाते हुए आप ने हंगामा किया जिस वजह से आतिशी समेत आप के 13 विधायकों को निलंबित किया गया. इसके विरोध में आप विधायकों ने धरना दिया. इन विधायकों की सदन में आगे वापसी हुई लेकिन वे लगातार हंगामा करते रहे.

कैग की रिपोर्ट 

बीजेपी ने कैग की रिपोर्ट पेश की जिसमें यह दावा किया गया था कि शराब घोटाले के कारण राजस्व को 2 हजार करोड़ से अधिक का नुकसान हुआ है जबकि दिल्ली में स्वास्थ्य व्यवस्था की स्थिति चरमराई हुई है. अस्पतालों में सुविधाओं का अभाव है जबकि ब्लैक लिस्ट की गई कंपनियों की दवाइयां सप्लाई की गई हैं. बीते 11 वर्षों में आप केवल 3 अस्पताल बना पाई है या फिर उसका एक्सटेंशन कर पाई है जिसमें भी उसकी लागत बढ़ा दी गई. वहीं, मोहल्ला क्लीनिक में भी कई अनियमितताएं पाई गई हैं.

यमुना की पूजा और सफाई

मंत्रियों ने शपथ लेते ही 20 फरवरी की शाम को यमुना जी की आरती में हिस्सा लिया और यह दर्शाने की कोशिश की कि वे यमुना की सफाई को लेकर प्रतिबद्ध हैं. यमुना में सफाई वाली मशीन भी घूमती नजर आई. पीडब्ल्यूडी मंत्री प्रवेश वर्मा ने यमुना नदी का दौरा किया और उन्होंने 5 फरवरी को दावा किया कि 10 दिनों के अंदर यमुना से 1300 मीट्रिक टन कचरा निकाला गया है.

250 मोहल्ला क्लीनिक बंद

दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री पंकज सिंह ने 7 मार्च को घोषणा कि राजधानी के लगभग 250 मोहल्ला क्लीनिक बंद किए जाएंगे क्योंकि ये मोहल्ला क्लीनिक धोखाधड़ी का अड्डा बन गए हैं. ये मोहल्ला क्लीनिक केवल कागज पर मौजूद हैं और किराए के नाम पर भी पैसों का दुरुपयोग किया जा रहा है. 

जीटीबी अस्पताल से बड़ा खुलासा

सीएम रेखा गुप्ता ने जीटीबी अस्पताल का औचक निरीक्षण किया. उन्होंने यह दावा किया कि उन्हें अस्पताल के गोदाम से 400 से अधिक ऑक्सीजन कॉन्सटेंटर और करीब 150 वेंटिलेटर और कई पीपीई किट मिले हैं जो कि कोविड के समय के हैं. इनका उपयोग नहीं किया गया जिस वजह से अब ये उपयोग के हालात में नहीं हैं. बीजेपी ने आरोप लगाया कि उपयोग करते तो जनता पीएम मोदी को दुआ देती इसलिए आप ने इसका उपयोग ही नहीं होने दिया.

बजट से पहले हितधारकों से चर्चा

दिल्ली में मार्च के आखिरी सप्ताह में बजट पेश किया जाएगा. बजट से पहले सीएम रेखा गुप्ता ने कहा कि राजधानी के सभी हितधारकों चाहे झुग्गी वाले हों या महिला, युवा या पेशेवर सभी से बात कर बजट बनाया जाएगा. सीएम रेखा गुप्ता ने खुद विभिन्न महिला संगठन की प्रतिनिधियों से इस पर चर्चा की जबकि अन्य मंत्री कारोबारियों से भी बात कर रहे हैं.

अवैध झोपड़ियों पर कार्रवाई

दिल्ली के यमुना खादर इलाके में अवैध रूप से झोपड़ियां बनाकर रह रहे लोगों को नोटिस देकर उन्हें वहां से हटाया गया. ये लोग यमुना के ब्रिज के पास झुग्गी बनाकर कर रहे थे. यह कार्रवाई एनजीटी के आदेश पर डीडीए ने की है. कई वर्षों से 200 अधिक झुग्गी बनाकर लोग रह रहे थे.

दिल्ली के सड़कों का मरम्मतीकरण

दिल्ली की सड़कों की बदहाली को बीजेपी ने बड़ा मुद्दा बनाया था. सरकार बनते ही रेखा गुप्ता ने पीडब्ल्यूडी मंत्री प्रवेश वर्मा के साथ अधिकारियों की बैठक की थी  पीडब्ल्यूडी ने अपने अधिकारियों के लिए एक डेडलाइन तय की है जिसमें 30 अप्रैल तक सात हजार गड्ढों को भरा जाएगा.

31 मार्च से हटाए जाएंगे 15 साल पुराने वाहन

दिल्ली की सरकार ने  31 मार्च के बाद से 15 साल और उससे ज्यादा पुराने वाहनों को पेट्रोल-डीजल नहीं देने का फैसला किया है. बताया गया है कि पेट्रोल पंपों पर एआई वाले गैजेट लगाए जाएंगे जो इनकी पहचान करेंगे.

सरकार और विपक्ष में रार

पहली कैबिनेट में महिला समृद्धि योजना को लागू ना करने पर विपक्ष ने सीएम रेखा गुप्ता सरकार को घेरा है. वह बार-बार इसकी याद सीएम को दिला रही हैं. आतिशी ने 7 मार्च को रेखा गुप्ता को चिट्ठी लिखी, ”मुझे उम्मीद है 8 मार्च (महिला दिवस) के दिन दिल्ली की महिलाओं के मोबाइल में 2500 रु उनके खाते में आने का मैसेज आएगा. पीएंम नरेंद्र मोदी ने दिल्ली की महिलाओं को वादा किया था कि 8 मार्च को 2500 रुपये उनके खाते में पहुंच जाएंगे.”

ये भी पढ़ें – मोहल्ला क्लिनिक बंद करने के ऐलान पर AAP नेता सत्येंद्र जैन बोले, ‘लोगों की सुविधा के लिए…’



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *