Jharkhand BJP leader and Shibu Soren Daughter in law Sita Soren Attempt to Murder Police arrested accused Former PA
Jharkhand News: झारखंड भारतीय जनता पार्टी की नेत्री और जेएमएम सुप्रीमो दिशोम गुरु शिबू सोरेन की बड़ी बहु सीता सोरेन पर जानलेवा हमला की कोशिश गई है. जानकारी के अनुसार, उनपर उनके पूर्व पीए देवाशीष घोष द्वारा गोली चलाने की कोशिश की गई. हालांकि, समय रहते सीता सोरेन के सिक्योरिटी और मौके पर मौजूद पुलिस ने देवाशीष घोष को पकड़ लिया. पुलिस ने आरोपी देवाशीष घोष के पास से दो पिस्टल बरामद की है.
सीता सोरेन की शिकायत पर पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. बीजेपी नेता सीता सोरेन धनबाद के सरायढेला स्थित एक विवाह समारोह में शामिल होने पहुंची थी, जहां उनपर हमले की कोशिश की गई.