Fashion

Indian Railways Fires Employee throwing garbage from Moving Train in video viral


Prayagraj News: प्रयागराज के सूबेदारगंज रेलवे स्टेशन के पास एक रेलवे सफाई कर्मी ने रेल के कूड़े का निस्तारण नियमपूर्वक ना करके चलती ट्रेन से ही कूड़ा फेंक दिया. इस घटना का किसी ने वीडियो बना कर सोशल मीडिया पर डाल दिया. इस घटना का पता चलते ही रेलवे ने तुरंत संज्ञान लिया और कार्रवाई कर दी. चलती ट्रेन से ट्रैक पर कूड़ा फेंकने वाले सफाई कर्मी का वीडियो जब सोशल मीडिया पर आया तो रेलवे ने मामले की पूरी जांच की.

चलती ट्रेन से कूड़ा फेंकने वाले कर्मचारी की पहचान कंचन लाल के रूप में हुई. ऑन बोर्ड हाउसकीपिंग सर्विस प्रोवाइड करने वाली कंपनी के खिलाफ रेलवे ने कड़ा एक्शन लिया. कंपनी को सफाई कॉन्ट्रैक्ट के पारा 9 के उल्लंघन का दोषी पाया गया. इसके लिए प्रयागराज मंडल द्वारा ठेकेदार पर 25000 रुपये का जुर्माना लगाया गया. इसके साथ ही ठेकेदार को कड़ी चेतावनी दी गई कि यदि भविष्य में इस प्रकार की गलती होती है तो और अधिक कड़ी कार्रवाई की जाएगी. 

उधर कंपनी ने रेलवे को सफाई में कहा कि 28 फरवरी को गाड़ी संख्या 04115 सूबेदारगंज-लोकमान्य तिलक स्पेशल में कंचनलाल की ड्यूटी लगाई गई थी. उसे ट्रैक पर कचरा न फेंकने संबंधी हिदायत भी दी गई थी लेकिन उसने काम पर लापरवाही बरती. इसके बाद सोशल मीडिया पर ए शिकायत के आधार पर उसे ड्यूटी से हटा लिया गया है. 

कर्मचारियों को कचरा कलेक्ट करने के लिए बड़ा बैग दें

रेलवे ने ऑनबोर्ड हाउसकीपिंग सुविधा उपलब्ध कराने वाली सभी कंपनियों को निर्देश दिया है कि सभी कर्मचारियों को इधर-उधर कूड़ा निस्तारण न करने और चलती ट्रेन से कचरा न फेंकने के संबंध में प्रशिक्षित करें. कचरा कलेक्ट करने के लिए उन्हें बड़ा बैग दें और सारे कचरे को इकट्ठा करके नामांकित स्टेशन अथवा गाड़ी के समापन वाले स्टेशन पर गार्बेज कलेक्शन पॉइंट में जमा करें.

AMU में होली खेलने की अनुमति न मिलने पर करणी सेना का विरोध, प्रशासन को दी चेतावनी



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *