Fashion

Bharatpur Police action against drugs smuggling case two arrested with one crore ganja ANN


Rajasthan Crime News: भरतपुर में ड्रग्स तस्करी के खिलाफ पुलिस को बड़ी सफलता मिली है. पुलिस ने 1 करोड़ रुपये कीमत का गांजा बरामद कर दो तस्करों को गिरफ्तार कर लिया. गांजा तस्करों की पहचान सुवालाल गुर्जर और नितेश राजपूत के रूप में हुई है. पुलिस अधीक्षक मृदुल कच्छावा ने बताया कि स्टेट हाईवे से गुजर रहे ट्रक को शक के आधार पर रोका गया. ट्रक की तलाशी लेने पर गांजे की खेप बरामद हुई. गांजा 300 प्लास्टिक की थैली और 40 कट्टों में भरकर ले जाया जा रहा था.

पुलिस अधीक्षक ने बताया कि 600 किलोग्राम गांजे का बाजार मूल्य करीब एक करोड़ रुपये है. तस्कर उड़ीसा से ट्रक में भरकर गांजे की खेप कोटपूतली-बहरोड़ ले जा रहे थे. पुलिस ने दोनों तस्करों को गांजे की खेप के साथ गिरफ्तार कर लिया. बताया जा रहा है कि ड्रग्स तस्करी के खिलाफ पुलिस को अब तक की सबसे बड़ी सफलता मिली है. गिरफ्तार तस्करों से पुलिस पूछताछ करने में जुटी है.

ड्रग्स तस्करी के खिलाफ मिली सफलता

पता लगाया जा रहा है कि ड्रग्स तस्करी के नेटवर्क में और कौन-कौन लोग शामिल हैं. उम्मीद है कि पूछताछ के बाद ड्रग्स तस्कर गिरोह का भंडाफोड़ होगा. गहनोली मोड़ पुलिस ने ट्रक को रोककर तलाशी ली थी. तलाशी के दौरान ट्रक से 300 प्लास्टिक की थैली और 40 कट्टों में 600 किलोग्राम गांजा बरामद किया गया.

1 करोड़ का 600 किलो गांजा बरामद

मौके पर मौजूद पुलिस की टीम गांजे की खेप देखकर हैरान रह गई. बताया जा रहा है कि गांजा राजस्थान में सप्लाई किया जाना था. पुलिस ने गांजा को बरामद कर तस्करों का मंसूबा नाकाम कर दिया. गौरतलब है कि ड्रग्स तस्करी के खिलाफ पुलिस का अभियान जारी है. कार्रवाई के बावजूद ड्रग्स तस्करी पर लगाम नहीं लग पा रही है. पुलिस भी ड्रग्स तस्करों के रैकेट पर जबरदस्त प्रहार कर रही है.  

ये भी पढ़ें- बाइक सवार तीन लोगों को ट्रक ने मारी टक्कर, पिता-पुत्र की मौत, बच्चे के चाचा की हालत गंभीर



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *