Fashion

Mangolpuri Big Gambling Racket Busted Delhi Police Arrested 8 Accused ANN


Delhi Latest News: बाहरी जिले की स्पेशल स्टाफ और मंगोलपुरी थाना पुलिस की संयुक्त टीम ने इलाके में अवैध जुए के रैकेट के खिलाफ की जा रही कार्रवाई में बड़ी सफलता हासिल की है. इस कार्रवाई में एक बड़े जुआ रैकेट का पर्दाफाश करते हुए पुलिस ने मौके से जुएबाजी में लिप्त 8 आरोपियों को गिरफ्तार किया है और 84,400 रुपये कैश के साथ जुआ सामग्री भी बरामद की है.

डीसीपी सचिन शर्मा के मुताबिक, 4 मार्च 2025 को जिले की स्पेशल स्टाफ पुलिस को मंगोलपुरी के H-ब्लॉक में अवैध जुएबाजी की सूचना मिली थी. जिसे गंभीरता से लेते हुए एसीपी नरेंद्र खत्री की देखरेख और स्पेशल स्टाफ के इंचार्ज इंस्पेक्टर रोहित के नेतृत्व में स्पेशल स्टाफ के एसआई अंकित सिंह, हेड कांस्टेबल विजय, हेड कांस्टेबल उपेंद्र और हेड कांस्टेबल शक्ति के साथ मंगोलपुरी के कांस्टेबल आनंद मीणा की टीम का गठन किया गया.

पुलिस टीम की सतर्कता से धराए आरोपी
गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस टीम ने छापा मारा तो मौके पर एक व्यक्ति पर्चियों पर कुछ लिखते हुए पाया गया, जबकि दूसरा लोगों को जुआ खेलने के लिए उकसा रहा था. पुलिस को देखते ही आरोपी भागने लगे, लेकिन टीम ने तेजी से कार्रवाई करते हुए 8 व्यक्तियों को पकड़ लिया. तलाशी के दौरान 84,400 रुपये नकद और अन्य जुआ सामग्री बरामद हुई.

आरोपियों की हुई पहचान

गिरफ्तार आरोपियों की पहचान, मंगोलपुरी के मोनू (31), विक्रम (27), उमेश (40), राहुल (27), सुल्तानपुरी के पवन (27), रोहिणी के अमित (37), विजय विहार के रवि (31) और मंगोलपुर गांव के आशीष (37) के रूप में हुई है.

कानूनी कार्रवाई जारी
इस मामले में पुलिस ने मंगोलपुरी थाने में दिल्ली पब्लिक गैंबलिंग एक्ट की धारा के तहत एफआईआर दर्ज कर सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. इस मामले में आगे की कार्रवाई जारी है.

ये भी पढ़ें- Delhi: मनोज वशिष्ठ एनकाउंटर मामले में कोर्ट की तल्ख टिप्पणी, ‘दिल्ली पुलिस और CBI के बीच समन्वय की कमी’



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *