Delhi Cabinet Minister Manjinder Singh Sirsa started development work in Rajouri Garden ann
Delhi Latest News: दिल्ली सरकार के मंत्री मनजिंदर सिंह सिरसा ने 5 मार्च को राजौरी गार्डन में विकास कार्यों की शुरुआत की. इनका उद्देश्य क्षेत्र को साफ, सुंदर और आधुनिक बनाना है. कामों में सड़कों की मरम्मत, कचरा प्रबंधन और हरियाली बढ़ाना शामिल है. मंत्री ने लोगों से स्वच्छता बनाए रखने की अपील की. सरकार ऐसे काम अन्य इलाकों में भी करेगी.
ये होंगे मुख्य विकास कार्य
राजौरी गार्डन क्षेत्र में विकास कार्यों के तहत कई सुधार होंगे. JJ Colony चौखंडी, B Block DDA Colony चौखंडी, मद्दी वाली गली नंबर 2, विष्णु गार्डन और N Block विष्णु गार्डन में गलियों और बरसाती नालों के नवीनीकरण का कार्य शुरू हुआ, जिससे बरसात में जलभराव की समस्या कम होगी.
वहीं हरिमंदिर चांद नगर, गुरु नानक डेरी और श्याम नगर एक्सटेंशन में जल बोर्ड की नई पाइपलाइनों का काम शुरू किया गया, जिससे लोगों को साफ पानी बेहतर प्रेशर के साथ मिलेगा. गंगा राम वाटिका पार्क के नवीनीकरण और सौंदर्यीकरण से स्थानीय निवासियों को मनोरंजन और विश्राम के लिए एक बेहतर स्थान उपलब्ध होगा. इन सभी विकास कार्यों पर कुल मिलाकर 2 करोड़ रुपये से अधिक की लागत आएगी.
जनता के बीच रहकर कार्य करते हैं हम- सिरसा
मनजिंदर सिंह सिरसा ने कहा, “हम जनता के बीच रहकर कार्य करने वाले लोग हैं, केवल कागजों पर काम नहीं करते हैं. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में हम दिल्ली को स्वच्छ, सुंदर और विकसित बनाने के लिए निरंतर कार्यरत हैं.”
बता दें कि मनजिंदर सिंह सिरसा ने हाल ही में हुई दिल्ली विधानसभा चुनाव 2025 में राजौरी गार्डन सीट से बीजेपी के उम्मीदवार के रूप में 18,190 वोटों के अंतर से जीत हासिल की थी. उन्होंने कुल 64,132 वोट प्राप्त किए थे, वहीं आम आदमी पार्टी की धनवंती चंदेला को 45,942 वोट मिले थे.
सिरसा ने जीत के बाद किया था विकास का वादा
इस जीत के बाद, सिरसा ने क्षेत्र के विकास और नागरिक सुविधाओं में सुधार के लिए प्रतिबद्धता व्यक्त की थी. उनका कहना था कि वे राजौरी गार्डन के निवासियों को पीने योग्य पानी की आपूर्ति सुनिश्चित करने और सड़कों की मरम्मत पर विशेष ध्यान देंगे.
मनजिंदर सिंह सिरसा द्वारा शुरू किए गए ये विकास कार्य राजौरी गार्डन क्षेत्र के निवासियों के जीवन स्तर में सुधार की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम हैं. इनसे न केवल बुनियादी सुविधाओं में सुधार होगा, बल्कि क्षेत्र की स्वच्छता और सुंदरता भी बढ़ेगी, जो प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के स्वच्छ और विकसित दिल्ली के विजन के अनुरूप है.
ये भी पढ़ें – Delhi Budget: कैसा होगा दिल्ली का बजट? CM रेखा गुप्ता ने बताया, कहा- ‘हमारी शिक्षा…’