Bageshwar Dham Sarkar Baba Dhirendra Krishna Shastri will hold Divya Darbar on March 8 in Gopalganj in bihar ann
Bageshwar Baba Dhirendra Krishna Shastri: बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री आज से गोपालगंज में हनुमंत कथा करने वाले हैं. वे रामनगर स्थित राम जानकी मठ में पांच दिनों तक हनुमत कथा करेंगे. इस दौरान बाबा का दिव्य दरबार भी लगेगा, जिसमें वे श्रद्धालुओं का पर्चा भी निकालेंगे. दिव्य दरबार का श्रद्धालु बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. हनुमत कथा को लेकर राम जानकी मठ को भव्य तरीके से सजाया गया है.
राम जानकी मठ के महंत देवाकांत शरण देवाचार्य ने बताया कि बाबा धीरेंद्र शास्त्री 6 मार्च से 10 मार्च तक हनुमत कथा करेंगे. 6 मार्च को शाम 3 बजे से हनुमत कथा का शुभारंभ होगा. बाबा के भक्तों में कथा को लेकर गजब का उत्साह देखा जा रहा है. दूर-दूर से श्रद्धालु पहले ही रामनगर मठ पहुंचने लगे हैं. हालांकि भीड़ के मद्देनजर जिला प्रशासन ने सिर्फ 8 मार्च को कथा से पहले दिव्य दरबार लगाने के लिए अनुमति दी है. यानि धीरेंद्र शास्त्री अपना दिव्य दरबार एक दिन ही लगाएंगे.
रामनगर मठ में 1 लाख से अधिक लोगों की बैठने की व्यवस्था
स्थानीय लोगों का कहना है कि वे अब तक बाबा धीरेंद्र शास्त्री को केवल टीवी पर देखते थे, लेकिन अब उन्हें सीधे बाबा की कथा सुनने और उन्हें करीब से देखने का मौका मिलेगा. हनुमत कथा के आयोजन के लिए रामनगर मठ में एक लाख से अधिक लोगों के बैठने की व्यवस्था की गई है. सुरक्षा के लिहाज से पुलिस प्रशासन ने कड़े इंतजाम किए हैं. करीब 2200 पुलिसकर्मी और 300 से अधिक मजिस्ट्रेट और दंडाधिकारी मठ के आसपास तैनात रहेंगे. वाहनों की पार्किंग के लिए भी आयोजन समिति ने पर्याप्त व्यवस्था की है.
10 मार्च तक करेंगे हनुमत कथा
बाबा धीरेंद्र शास्त्री के ठहरने के लिए मठ में विशेष कमरे की व्यवस्था भी की गई है. गुरुवार से 10 मार्च तक चलने वाली इस हनुमत कथा को लेकर हर स्तर पर तैयारियां जोरों से चल रही हैं. साथ ही, कई शहरों से साधु संत और श्रद्धालु भी रामनगर मठ में पहुंचने लगे हैं.
यह भी पढ़ें: Supaul News: सुपौल में हत्या की साजिश रच रहे 6 अपराधी गिरफ्तार, भारी मात्रा में हथियार भी बरामद