खुली पोल! छत्तीसगढ़ में पंचों की जगह उनके पतियों ने ली शपथ, पंचायत सचिव निलंबित
<p style="text-align: justify;"><strong>Chhattisgarh News:</strong> कबीरधाम के पंडरिया ब्लॉक स्थित परसवाड़ा पंचायत में बड़ी लापरवाही सामने आई है. यहां नवनिर्वाचित 6 महिला पंचों की जगह पतियों को शपथ दिला दी गई. शपथ ग्रहण का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. वीडियो वायरल होने के बाद प्रशासन में हड़कंप मच गया. हरकत में आए जिला पंचायत सीईओ ने तत्काल पंचायत सचिव को निलंबित कर मामले की जांच के आदेश दे दिए हैं.</p>
<p style="text-align: justify;">त्रिस्तरीय पंचायत चुनावों में निर्वाचित प्रतिनिधियों ने सोमवार को पंचायत की पहली बैठक में शपथ ली थी. जानकारी के मुताबिक पंडरिया की परसवाड़ा ग्राम पंचायत के 12 वार्डों में से 6 महिला और 6 पुरुष पंच चुनकर आये हैं. सभी चुने हुए जनप्रतिनिधियों को मंगलवार को शपथ दिलाई जानी थी. पंचायत सचिव ने 6 महिला पंचों की जगह पतियों को पद की शपथ दिला दी. वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि शपथ ग्रहण समारोह जय श्री राम और हर हर महादेव के नारे से गूंज उठा. </p>
<p style="text-align: justify;"><strong>नवनिर्वाचित महिला पंचों की जगह पतियों को शपथ</strong></p>
<p style="text-align: justify;">शपथ ग्रहण का वीडियो सोशल मीडिया पर होने के बाद प्रशासन भी हरकत में आया. जिला पंचायत सीईओ अजय त्रिपाठी ने मामले का संज्ञान लेते हुए पंचायत सचिव को तत्काल सस्पेंड करने के आदेश जारी कर दिए. उन्होंने कहा कि घटना की जांच भी की जाएगी. इससे पहले परसवाड़ा ग्राम पंचायत सचिव प्रदीप ठाकुर ने वीडियो को गलत बताते हुए कहा था कि 3 मार्च को सिर्फ 6 पुरुष जनप्रतिनिधियों को शपथ दिलाई गई है. बाकी बची 6 महिला पंचों को 6 मार्च को शपथ दिलाई जाएगी. हालांकि प्राथमिक जांच के बाद पंचायत सचिव की गलती साफ तौर पर सामने आई. </p>
<p style="text-align: justify;"><strong>महिला विधायक भावना वोहरा के क्षेत्र में लापरवाही</strong></p>
<p style="text-align: justify;">बता दें कि पंडरिया महिला विधायक भावना वोहरा का क्षेत्र है. वीडियो सामने आने के बाद सामाजिक कार्यकर्ता और स्थानीय लोगों ने घटना को महिला सशक्तिकरण का बड़ा मजाक बताया है. उन्होंने दोषियों पर कड़ी कार्रवाई करने की मांग की. बता दें कि छत्तीसगढ़ सरकार महिलाओं का उत्थान करने के किये महतारी वंदन जैसी योजनाओं पर हर साल करोड़ों रुपये खर्च कर रही है. </p>
<p style="text-align: justify;"><strong>विनीत पाठक की रिपोर्ट</strong></p>
<p><iframe title="YouTube video player" src="https://www.youtube.com/embed/xrxawUn8etM?si=lO0CqWwJyad03cz0" width="560" height="315" frameborder="0" allowfullscreen="allowfullscreen"></iframe></p>
<p style="text-align: justify;"><strong>ये भी पढ़ें- <a title="छत्तीसगढ़ में नक्सलियों का आतंक, सुकमा में पूर्व MLA के ससुर की बेरहमी से हत्या" href="https://www.abplive.com/states/chhattisgarh/chhattisgarh-naxalites-murdered-cpi-former-mla-father-in-law-in-sukma-bastar-threatened-villagers-by-pamphlets-2897289" target="_self">छत्तीसगढ़ में नक्सलियों का आतंक, सुकमा में पूर्व MLA के ससुर की बेरहमी से हत्या</a></strong></p>
Source link