Chhagan Bhujbal NCP Leader reaction On Sarpanch Santosh Deshmukh Murder Case Maharashtra crime news
Chhagan Bhujbal On Sarpanch Murder Case: महाराष्ट्र में सत्तारूढ़ महायुति के घटक दल राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (NCP) के वरिष्ठ विधायक छगन भुजबल ने बुधवार (05 मार्च) को महाराष्ट्र में क्रूरता की बढ़ती घटनाओं पर चिंता व्यक्त की. बीड में सरपंच की नृशंस हत्या और परभणी जिले में एक प्रदर्शनकारी की हिरासत में मौत सहित अन्य मामलों का जिक्र किया.
पूर्व मंत्री भुजबल ने राज्य विधानमंडल की संयुक्त बैठक में राज्यपाल सी. पी. राधाकृष्णन के अभिभाषण के लिए उन्हें धन्यवाद देने के प्रस्ताव पर विधानसभा में बोलते हुए ऐसी घटनाओं पर रोक लगाने के लिए एकजुट प्रयास करने की अपील की.
सरपंच मर्डर केस का जिक्र पर भुजबल ने सरकार को घेरा
भुजबल ने कहा कि पिछले कुछ महीनों में राज्य हिंसा और अपराध की घटनाएं सामने आयी हैं. उन्होंने कहा, ‘‘चाहे वह बीड जिले में सरपंच संतोष देशमुख की जघन्य हत्या हो, परभणी में (प्रदर्शनकारी) सोमनाथ सूर्यवंशी की हिरासत में मौत हो, लातूर में धनगर समुदाय के युवक पर हमला हो या जालना में शिव मंदिर में प्रवेश करने पर धनगर युवक कैलाश बोरहाडे पर हमला हो. क्या कोई इन घटनाओं के बारे में बात करेगा? महाराष्ट्र में इतनी क्रूरता कहां से आयी?’’
छगन भुजबल ने स्पीकर से क्या आग्रह किया?
उन्होंने विधानसभा अध्यक्ष राहुल नार्वेकर से आग्रह किया कि वे समाज के सभी वर्गों की बैठक आयोजित करने में नेतृत्व करें, ताकि स्थिति को शांत करने और शांति एवं सौहार्द बनाए रखने के तरीकों पर चर्चा की जा सके.
डिप्टी सीएम एकनाथ शिंदे ने क्या कहा?
वहीं, महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम एकनाथ शिंदे ने कहा, ”बोरहाडे को प्रताड़ित करना मानवता पर एक ‘धब्बा’ है. शिव मंदिर में जाने के कारण उन्हें लोहे की गर्म छड़ों से दागा गया.” उपमुख्यमंत्री ने सदन को आश्वस्त किया कि ‘हमने घटना को गंभीरता से लिया है और आरोपियों को कड़ी सजा सुनिश्चित करेंगे.
शिंदे ने ये भी कहा कि यह दुखद है कि लोगों ने पीड़ित को बचाने के बजाय हमले को देखा और वीडियो बनाए. उन्होंने कहा कि इस घटना के सिलसिले में एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया है. उन्होंने कहा कि आरोपियों पर महाराष्ट्र संगठित अपराध नियंत्रण अधिनियम (मकोका) के तहत मुकदमा चलाया जाएगा.
ये भी पढ़ें: महाराष्ट्र सरकार के राजस्व विभाग बड़ा फैसला, छात्रों और आम लोगों के बचेंगे तीन-चार हजार रुपये