News

DGP Ramachandra Rao Reaction On Daughter Ranya Rao Arrested says There Is No Black Mark In My Career


Ranya Rao Arrested: कन्नड़ अभिनेत्री रान्या राव को राजस्व खुफिया निदेशालय (डीआरआई) ने रविवार (02 मार्च, 2025) शाम को केम्पेगौड़ा अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे (केआईए) पर सोने की तस्करी के आरोप में हिरासत में लिया. जांच के दौरान, राव ने दावा किया कि उन्हें सोने की तस्करी के लिए ब्लैकमेल किया गया था.

मामले पर रान्या राव के पिता और कर्नाटक राज्य पुलिस हाउसिंग कॉरपोरेशन के डीजीपी रामचंद्र राव ने कहा, ‘जब मीडिया के जरिए ऐसी घटना मेरे संज्ञान में आई तो मैं भी हैरान और हताश हो गया. मुझे इनमें से किसी भी चीज के बारे में पता नहीं था, किसी भी दूसरे पिता की तरह मैं भी हैरान था. वो हमारे साथ नहीं रह रही है, वो अपने पति के साथ अलग रह रही है, कुछ पारिवारिक मुद्दों की वजह से उनके बीच कुछ समस्या होगी. खैर, कानून अपना काम करेगा, मेरे करियर में कोई काला धब्बा नहीं है. मैं इससे ज्यादा कुछ नहीं कहना चाहता.’

पुलिस को छापेमारी में जब्त किए 17 करोड़ से ज्यादा रुपये

पुलिस ने कांस्टेबल बसवराजू को भी हिरासत में लिया. इसने एयरपोर्ट पर राव की मदद की थी. पुलिस ने इस कांस्टेबल का भी बयान दर्ज किया है. 4 मार्च को उसकी गिरफ्तारी के बाद, अधिकारियों ने लावेल रोड स्थित नंदवानी मेंशन में उसके आवास पर छापा मारा. तलाशी में 2.67 करोड़ रुपये नकद और 2.06 करोड़ रुपये का सोना जब्त किया गया. छापे के बाद अधिकारियों ने उसके घर से तीन बड़े बक्से जब्त किए. कुल जब्ती 17.29 करोड़ रुपये है.

पुलिस कांस्टेबल ने की रान्या राव की मदद

दुबई से एमिरेट्स की फ्लाइट से केआईए पर उतरने के बाद अभिनेत्री रान्या ने अपने साथ आए पुलिस कांस्टेबल बसवराजू की मदद से सुरक्षा जांच को दरकिनार करने की कोशिश की. हालांकि, डीआरआई को उसकी गतिविधियों के बारे में पता चल गया था और उसे सोने की खेप के साथ रंगे हाथों पकड़ लिया.

तलाशी लेने पर अधिकारियों को उसकी जैकेट के अंदर 12.56 करोड़ रुपये की कीमत का 14.2 किलोग्राम विदेशी सोना मिला. गिरफ्तारी के बाद रान्या राव को आगे की जांच के लिए नागवारा स्थित डीआरआई कार्यालय ले जाया गया. जांच में पता चला है कि एयरपोर्ट पर सुरक्षा जांच से बचने के लिए उन्हें अक्सर पुलिस एस्कॉर्ट्स मिलते थे.

ये भी पढ़ें: 15 दिनों में 4 बार दुबई का दौरा, 12 करोड़ के सोने के साथ ऐसे गिरफ्तार हुईं कन्नड़ एक्ट्रेस रान्या राव



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *