bihar former cm rabri devi said dilip jaiswal brother in vidhan parishad avdhesh narayan singh
Dilip Jaiswal News: बिहार बजट सत्र के दौरान बुधवार को बिहार विधान परिषद में एक मजेदार बात हो गई, जिसे सुनकर सदन में हर कोई हंसने लगा. दरअसल पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी ने बुधवार को सदन में अपने संबोधन से पहले नए मंत्रियों को बधाई दी. बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष दिलीप जायसवाल को भी प्रदेश अध्यक्ष बनने पर शुभकामना दी. राबड़ी देवी ने कहा मैं उनको अपना भाई मानती हूं, क्योंकि वो मुझे दीदी कहते हैं.
राबड़ी देवी ने सदन में क्या कहा?
राबड़ी देवी का ये वीडियो अब वायरल हो रहा है, जिसमें देखा जा रहा है कि सदन में बैठे लोग सभापति अवधेश नारायण सिंह की बात सुन कर हंस रहे हैं. दरअसल जब राबड़ी देवी ने कहा कि दिलीप जायसवाल उन्हें ‘दीदी’ कहकर बुलाते हैं, और वह उन्हें ‘भैया’ कहकर संबोधित करती हैं. इस दौरान सभापति अवधेश नारायण सिंह ने राबड़ी देवी से पूछा कि अगर आप दिलीप जायसवाल को ‘भैया’ कहती हैं तो लालू प्रसाद यादव उनके क्या लगेंगे? यह सवाल सुनते ही सदन में मौजूद सदस्य ठहाके लगाकर हंसने लगे.
सदन में माहौल बन गया खुशनुमा
इस पर राबड़ी देवी ने जवाब दिया कि जो रिश्ता बना है, उसके हिसाब से उसके जो लगेंगे वह लगेंगे. राबड़ी देवी ने आगे कहा कि जो पद लेकर आए हैं, उन्हें मिठाई भी खिलानी चाहिए. इस दौरान नेता प्रतिपक्ष ने नए मंत्रियों का स्वागत भी किया और उन्हें बधाई दी. बता दें कि सदन में अक्सर नेताओं के बीच नोकझोंक चलती है, लेकिन कभी कधार इस तरह की हंसी ठिठोली भी देखने को मिलती है, जो माहौल को खुशनुमा बना देती है.
ये भी पढे़ंः Patna Poster War: ‘युवाओं का दौर, बुड्ढे नेता…’, पटना में RJD का पोस्टर वार, CM नीतीश कुमार पर हमला