3 जुलाई से शुरू होगी अमरनाथ यात्रा, लंगर से लेकर श्रद्धालुओं के रहने की होगी व्यवस्था
Amarnath Yatra 2025: बाबा बर्फानी के भक्तों के लिए खुशखबरी आई है. अमरनाथ यात्रा 2025 की शुरुआत 3 जुलाई से शुरू होगी और 9 अगस्त तक चलेगी. श्री बाबा अमरनाथजी श्राइन बोर्ड की बैठक में ये फैसला लिया गया. इस साल अमरनाथ यात्रा 39 दिनों तक चलेगी. ट्रस्ट और सरकार की ओर से खास इंतजाम भी किए जाएंगे. यात्रियों के रहने की व्यवस्था, लंगर और अन्य सुविधाएं प्रधान करने के लिए पहले ही काम शुरू किया जा चुका है. सुरक्षा का भी खास ख्याल रखा जाएगा.