Akhilesh Yadav first reaction on Abu Azmi suspension from maharashtra assembly
Abu Azmi News: महाराष्ट्र विधानसभा में समाजवादी पार्टी के विधायक अबू आजमी निलंबित कर दिया गया है. उनके खिलाफ यह कार्रवाई औरंगजेब से संबंधित एक बयान के चलते की गई है. अब इस पर समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने प्रतिक्रिया दी है.
सोशल मीडिया साइट एक्स पर सपा चीफ ने लिखा कि- निलंबन का आधार यदि विचारधारा से प्रभावित होने लगेगा तो अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता और परतंत्रता में क्या अंतर रह जाएगा. हमारे विधायक हों या सांसद उनकी बेख़ौफ़ दानिशमंदी बेमिसाल है. कुछ लोग अगर सोचते हैं कि ‘निलंबन’ से सच की ज़ुबान पर कोई लगाम लगा सकता है तो फिर ये उनकी नकारात्मक सोच का बचपना है. आज़ाद ख़्याल कहे आज का, नहीं चाहिए भाजपा!
क्या है मामला?
बता दें मुगल शासक औरंगजेब की तारीफ करने वाले सपा विधायक अबू आजमी को महाराष्ट्र विधानसभा से निलंबित कर दिया गया है. ये निलंबन मौजूदा सत्र के लिए है.महाराष्ट्र के संसदीय कार्य मंत्री चंद्रकांत पाटिल ने सदन के पटल पर अबू आजमी के खिलाफ प्रस्ताव पेश किया, जिसे सदन ने पारित कर दिया.मिली
जानकारी के मुताबिक, इस सत्र के दौरान अबू आसिम आजमी के विधानसभा परिसर में घुसने पर भी पाबंदी रहेगी.इससे पहले मंगलवार को अबू आजमी के औरंगजेब की तारीफ वाले बयान का मुद्दा महाराष्ट्र विधानमंडल के दोनों सदनों में गूंजा. उनके इस बयान को लेकर सत्तारूढ़ गठबंधन महायुति के सदस्यों ने तीखी प्रतिक्रिया व्यक्त की और आजमी को विधानसभा से निलंबित करने की मांग की थी. इसके साथ ही, उनके खिलाफ राजद्रोह का मामला दर्ज करने की भी मांग की गई.समाजवादी पार्टी (सपा) के विधायक अबू आजमी ने औरंगजेब वाले बयान पर सफाई भी दी.
उन्होंने कहा था कि उनके शब्दों को तोड़-मरोड़कर पेश किया गया.सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा, मेरे शब्दों को तोड़-मरोड़कर दिखाया गया है.
‘अबू आजमी को यूपी भेज दो, इलाज कर देंगे’, औरंगजेब की तारीफ पर भड़के CM योगी आदित्यनाथ