News

Belagavi Murder Case Crime News One Sided Love Justice For Aishwarya Karnataka News


Belagavi Murder Case: कर्नाटक के बेलगावी में एक दर्दनाक घटना घटी, जहां 29 वर्षीय युवक ने 20 वर्षीय युवती की बेरहमी से हत्या कर खुद भी आत्महत्या कर ली. ये घटना नाथ पाई सर्कल के पास स्थित एक घर में हुई जहां पीड़िता ऐश्वर्या महेश लोहाड़ रह रही थी.

आरोपी प्रशांत कुंदेकर जो बेलगावी तालुक के येल्लूर गांव का निवासी था. वो पेशे से एक पेंटर था. पुलिस के अनुसार प्रशांत लंबे समय से ऐश्वर्या को पसंद करता था और उससे शादी करना चाहता था. उसने पहले ऐश्वर्या की मां से भी इस बारे में बात की थी, लेकिन उनकी मां ने उसे पहले आर्थिक रूप से स्थिर होने की सलाह दी थी.

शादी से इनकार पर उतारा मौत के घाट

मंगलवार (5 मार्च) की सुबह प्रशांत ऐश्वर्या की मौसी के घर पहुंचा, जहां वह रह रही थी. वह अपने साथ जहर की बोतल लेकर आया था और ऐश्वर्या पर शादी के लिए दबाव बनाने लगा. जब ऐश्वर्या ने शादी से इनकार कर दिया तो उसने गुस्से में आकर जबरदस्ती उसे जहर पिलाने की कोशिश की. जब ऐश्वर्या ने इसका विरोध किया तो प्रशांत ने अपनी जेब से चाकू निकाला और उसका गला रेत दिया.

ऐश्वर्या और प्रशांत दोनों की मौके पर ही मौत

घटना के बाद ऐश्वर्या ने ज्यादा खून बहने की वजह से मौके पर ही दम तोड़ दिया. इसके बाद प्रशांत ने उसी चाकू से अपना भी गला काट लिया और घटनास्थल पर ही उसकी मौत हो गई.

पुलिस कर रही है मामले की गहन जांच

घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची. शहर के पुलिस आयुक्त याडा मार्टिन सहित सीनियर अधिकारी घटनास्थल पर पहुंचे और मामले की जांच शुरू कर दी. पुलिस इस मामले से जुड़े सभी पहलुओं की गहनता से जांच कर रही है.

ये भी पढ़ें: Weather Forecast: उत्तर भारत में कड़ाके की ठंड के बाद अब गर्मी के संकेत, दिल्ली-NCR में बदला मौसम, बूंदाबांदी से बढ़ी ठंडक, जानिए कहां कैसा रहेगा मौसम



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *