Fashion

Delhi Weather Strong winds maximum temperature recorded at 27.5 degrees Celsius IMD Prediction AQI


Delhi Weather Prediction: राष्ट्रीय राजधानी में मंगलवार (04 मार्च) को तेज हवाएं चलीं और दिन का तापमान 27.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो इस मौसम के सामान्य तापमान से 0.1 डिग्री अधिक है.भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) के अनुसार, आसमान साफ ​​रहने के कारण दिन में हवा की रफ्तार 25 से 35 किमी प्रति घंटा के बीच रही. विभाग ने दिन के समय तेज सतही हवाएं चलने का पूर्वानुमान व्यक्त किया था.

आईएमडी के अनुसार, दिल्ली में मंगलवार को अधिकतम तापमान सामान्य से 0.1 डिग्री अधिक 27.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जबकि न्यूनतम तापमान 15.6 डिग्री सेल्सियस रहा. दिल्ली में दिन के दौरान आर्द्रता का स्तर 43 से 70 प्रतिशत के बीच रहा.

दिल्ली में आद्रता कितनी रही?

IMD के मुताबिक सुबह साढ़े आठ बजे सापेक्ष आर्द्रता 70 प्रतिशत दर्ज की गई थी. सोमवार (03 मार्च) को दिन के समय आर्द्रता का स्तर 75 और 36 प्रतिशत के बीच ऊपर नीचे होता रहा. सोमवार को राष्ट्रीय राजधानी में अधिकतम तापमान 31.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया जो सामान्य से 3.7 डिग्री अधिक है। वहीं, न्यूनतम तापमान 9.6 डिग्री सेल्सियस रहा जो सामान्य से 3.8 डिग्री कम है 

5 मार्च को दिल्ली में कैसा रहेगा मौसम?

मौसम विभाग ने बताया कि राजधानी में बुधवार (05 मार्च) को 20 से 30 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवाएं चलने की संभावना है. सुबह के समय हवाएं उत्तर-पश्चिम दिशा से 12 से 14 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से चलेंगी और दोपहर में धीरे-धीरे इसकी रफ्तार बढ़कर 22 से 24 किमी प्रति घंटे हो जाएगी. उसने बताया कि दिल्ली में बुधवार को अधिकतम और न्यूनतम तापमान क्रमश: 26 और 13 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहने की संभावना है.

दिल्ली में वायु गुणवत्ता सूचकांक

केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के अनुसार, दिल्ली में वायु गुणवत्ता सूचकांक (एक्यूआई) 148 रहा जो ‘मध्यम’ श्रेणी में आता है. केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के अनुसार, एक्यूआई शून्य से 50 के बीच अच्छा, 51 से 100 के बीच संतोषजनक, 101 से 200 के बीच मध्यम, 201 से 300 के बीच खराब, 301 से 400 के बीच बहुत खराब और 401 से 500 के बीच गंभीर माना जाता है.

ये भी पढ़ें: दिल्ली में EWS कोटे के बच्चों के एडमिशन की कल पहली लॉटरी, सरकार ने की खास तैयारी



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *