RSS Chief Mohan Bhagwat in Bhopal said India is only pole star that can show right path whole world
RSS Chief Mohan Bhagwat: भोपाल में मंगलवार (04 मार्च, 2025) को आयोजित एक कार्यक्रम में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) प्रमुख मोहन भागवत ने कहा, ‘भारत ही एकमात्र ध्रुव तारा है जो विश्व में हो रहे सामाजिक, सांस्कृतिक और वैचारिक परिवर्तनों को सही दिशा दे सकता है’.
शारदा विहार स्थित सरस्वती विद्या मंदिर आवासीय विद्यालय में पूर्णकालिक कार्यकर्ताओं के 5 दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम में शिरकत करने पहुंचे भागवत ने ऐसे समाज के निर्माण का आह्वान किया, जो केवल आर्थिक प्रगति तक सीमित न हो बल्कि मानवता, करुणा और सत्य जैसे मूलभूत सिद्धांतों पर आधारित हो.
‘विश्व में शांति कायम करने में भारत सक्षम’
एक विज्ञप्ति में भागवत के हवाले से कहा गया,’विश्व में हो रहे सामाजिक, सांस्कृतिक और वैचारिक परिवर्तनों को भारत की सनातन परंपरा के आलोक में दिशा देने की जरूरत है और आज जब वैश्विक परिदृश्य में कई विकृतियां उभर रही हैं, तो भारत ही एकमात्र ध्रुव तारा है जो सही दिशा दे सकता है’. भागवत ने समाज में नैतिक और सांस्कृतिक मूल्यों को पुनर्स्थापित करने की आवश्यकता पर बल दिया. आरएसएस प्रमुख ने कहा, ‘आने वाले समय में भारत को एक आदर्श सामाजिक मॉडल के रूप में प्रस्तुत करना होगा, जो पूरे विश्व को शांति और सद्भाव की ओर ले जाने में सक्षम हो’.
‘संघ के कामों का वैश्विक महत्व’
विद्या भारती की प्रशंसा करते हुए उन्होंने कहा, ‘इनके द्वारा किए जा रहे कार्यों को वैश्विक स्तर पर देखा जा रहा है और अंतरराष्ट्रीय संगठनों ने भी इसकी व्यापकता को स्वीकार किया है. इससे यह साबित होता है कि संघ और उसके सहयोगी संगठनों का काम केवल भारत तक ही सीमित नहीं है, बल्कि इसका वैश्विक महत्व भी है’.
आरएसएस प्रमुख ने सभी कार्यकर्ताओं से अपने विचारों और कार्यों के माध्यम से समाज में सकारात्मक बदलाव लाने के लिए निरंतर काम करने का आह्वान भी किया. उन्होंने पंच परिवर्तन, विमर्श परिवर्तन और सज्जन शक्ति जागरण को संघ के आगामी कार्यक्रमों का अहम हिस्सा बताया. इस अवसर पर आरएसएस के सह सरकार्यवाह डॉ. कृष्ण गोपाल, विद्या भारती के अध्यक्ष डी. रामकृष्ण राव, महासचिव अवनीश भटनागर सहित आरएसएस के कई वरिष्ठ पदाधिकारी उपस्थित रहे.
ये भी पढ़ें: