Fashion

Dhananjay Munde Resign Pankaja Munde said should resigned earlier Beed Sarpanch Case Maharashtra


Dhananjay Munde Resign: महाराष्ट्र सरकार में मंत्री धनंजय मुंडे ने मंगलवार (4 मार्च) को अपने पद से इस्तीफा दे दिया. मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने उनका इस्तीफा मंजूर कर लिया है. वहीं अब उनके इस्तीफे पर धनंजय मुंडे की चचेरी बहन और बीजेपी की महिला नेता पंकजा मुंडे का बयान सामने आया है.

पंकजा मुंडे ने कहा, “धनंजय मुंडे का इस्तीफा पहले से होना चाहिए था. उनके इस्तीफे का हम स्वागत करते है. ये मामला बहुत दिन से चल रहा था. वह बेचारा बच्चा जान से चल गया. अभी मुझे पूरी जानकारी नहीं है. संतोष देशमुख का वीडियो वायरल हुआ है.”

दोनों में रही सियासी अदावत
दरअसल, पंकजा मुंडे और धनंजय मुंडे में सियासी अदावत किसी से छुपी नहीं है. अक्सर दोनों एक दूसरे पर बयानबाजी करते नजर आए. हालांकि पिछले साल विधानसभा चुनाव के दौरान दोनों में नजदीकियां देखी गईं. लेकिन मंगलवार को एक बार फिर उन्होंने धनंजय मुंडे अपनी अदावत का इजहार किया है.

बता दें कि धनंजय मुंडे के करीबी सहयोगी वाल्मिक कराड को सरपंच संतोष देशमुख की हत्या के मामले में आरोपी बनाए जाने के बाद धनंजय मुंडे ने अपने पद से इस्तीफा दिया है. इससे पहले, सोमवार (3 मार्च) रात डिप्टी सीएम अजित पवार ने देवेंद्र फडणवीस से मुलाकात की थी. इस दौरान दोनों के बीच देशमुख हत्या मामले के संबंध में सीआईडी द्वारा दाखिल किए गए आरोपपत्र के संदर्भ में चर्चा की गई. इसी बैठक में फडणवीस ने मुंडे से इस्तीफा मांगा था. इससे पहले भी मुंडे पर कई आरोप लग चुके हैं.

धनंजय मुंडे से हारीं थी पंकजा मुंडे
गौरतलब है कि धनंजय मुंडे परली विधानसभा से विधायक हैं. धनंजय महाराष्ट्र के पूर्व डिप्टी सीएम गोपीनाथ मुंडे के भाई पंडित अन्ना मुंडे के बेटे हैं. वहीं, अगर उनके सियासी सफर की बात करें, तो 2014 में उनको चचेरी बहन पंकजा मुंडे के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा था. इसके बाद उन्होंने 2019 में फिर चुनाव लड़ा, जिसमें उन्होंने पंकजा को हरा दिया था.

 

ये भी पढ़ें

Dhananjay Munde Resign: मंत्री पद से इस्तीफा देने का बाद धनंजय मुंडे की पहली प्रतिक्रिया, जानें क्या कहा?



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *