CM Mohan Yadav Meets Pandit Pradeep Mishra in Sehore Rudraksh Mahotsav Talks About Simhastha 2028 ANN
CM Mohan Yadav News: मध्य प्रदेश के सीहोर में चल रहे रुद्राक्ष महोत्सव के समापन कार्यक्रम में मुख्यमंत्री मोहन यादव ने शिरकत की. सीएम मोहन यादव रुद्राक्ष महोत्सव और शिव महापुराण के समापन कार्यक्रम में शामिल होने के लिए कथावाचक प्रदीप मिश्रा के कुबेरेश्वर धाम पहुंचे. यहां उन्होंने कथावाचक प्रदीप मिश्रा से आशीर्वाद प्राप्त किया.
मंच से अपने संबोधन के दौरान सीएम मोहन यादव ने कहा कि आजकल लोग क्या-क्या खाते रहते हैं, अपने यहां दूध और दही की नदियां बहती थीं. बच्चों को कुपोषित करते रहते हैं. जीवन भर महिला एवं बाल विकास की योजना चलाते रहो फायदा नहीं होगा, आप बच्चे को दिन में गाय का दूध उपलब्ध करा दो, अपने आप पोषित हो जाएगा. उसे फायदा हो जाएगा.
‘शराब दुकानों की जगह बनें दूध की डेयरी’
सीएम मोहन यादव ने कहा कि शराब की दुकान की जगह दूध की दुकान खोली जानी चाहिए. उन्होंने कहा कि जहां-जहां भगवान कृष्ण की लीलाएं हुईं, वहां गोपाल कृष्ण का मंदिर बनाएंगे, पैसा सरकार देने वाली है. मध्य प्रदेश में राम पथ बनाया गया है, कृष्ण पथ का भी निर्माण किया जाएगा.
वहीं, सीएम मोहन यादव ने यह भी कहा कि उज्जैन के अंदर दुर्भाग्य से शिप्रा मैया में सिंहस्थ भराता है. यह कोई गंगा जी तो है नहीं, गंगा तो हिमालय से उतरती हैं, शिप्रा तो बरसात की नदी है. अब यहां नर्मदा का जल ला रहे हैं. पहले मार्च में पानी नहीं रहता था, अब पूरे साल पानी रहेगा.
सिंघस्थ में शिप्रा नदी में स्नान करेंगे श्रद्धालु
इसके आगे, सीएम मोहन यादव ने कहा कि महाकुंभ सफलतापूर्वक संपन्न हुआ है. देश के प्रधानमंत्री ने वहां संगम में डुबकी लगाई है, मतलब पूरे देश ने डुबकी लगाई है. अब सोमनाथ में स्वर्ण कलश लग रहा है, जो गर्व की बात है. उन्होंने कहा कि यह दुर्भाग्य की बात है कि शिप्रा नदी बरसाती नदी है और मार्च के महीने में ही नदी सूख जाती है, लेकिन अगला सिंहस्थ जब होगा तो हम ऐसी व्यवस्था कर रहे हैं कि लोग शिप्रा नदी में भी स्नान करेंगे.
यह भी पढ़ें: सीएम मोहन यादव के इस दावे पर क्यों भड़के जीतू पटवारी? कहा, ‘आंकड़े गलत हैं…’