All India Civil Services Music Dance and Short Drama Competition 2024-25 Music gathering in patna bihar
Music Dance Program In Patna: पटना में बिहार सचिवालय स्पोर्ट्स फाउंडेशन के तत्वावधान में केंद्रीय सिविल सेवा सांस्कृतिक एवं क्रीड़ा बोर्ड के मार्गदर्शन में ‘अखिल भारतीय असैनिक सेवा संगीत, नृत्य एवं लघु नाट्य प्रतियोगिता 2024-25’ के आयोजन आज छठा दिन था. यह आयोजन पटना के उर्जा ऑडिटोरियम में किया जा रहा है. सोमवार को पुरस्कार वितरण समारोह के साथ यह प्रतियोगिता समाप्त हो जाएगी.
अंतिम दिन एस सिद्धार्थ होंगे शामिल
समापन समारोह में शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव डॉ एस सिद्धार्थ मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहेंगे. उनके साथ विशिष्ट अतिथि के रूप में नगर विकास एवं आवास विभाग के सचिव अभय कुमार सिंह और ऊर्जा विभाग के सचिव पंकज कुमार पाल भी उपस्थित रहेंगे.
शेड्यूल के अनुसार कुल चार विधाओं में प्रतियोगिता का आयोजन हुआ. पहली विधा जिसमें प्रतियोगिता का आयोजन हुआ ‘ हिंदुस्तानी क्लासिकल इंस्ट्रूमेंटल’ था. इसमें कुल दस प्रतिभागी थे. समय सीमा 10 मिनट निर्धारित थी. इसी समय सीमा के भीतर प्रतिभागियों को मंच पर अपनी प्रस्तुति सम्पन्न करनी थी.
दूसरी विधा जिसमें प्रतियोगिता हुई वह ‘हिंदुस्तानी लाइट क्लासिकल इंस्ट्रूमेंटल’ था. इसमें बारह प्रतिभागी थे. पिछली प्रतियोगिता की तरह ही इसमें भी समय सीमा निर्धारित थी, जो कि पांच मिनट थी. इस विधा में भी एक से बढ़कर एक प्रस्तुति सुनने और देखने को मिली.
तीसरी विधा जिसमें प्रतियोगिता हुई ‘हिंदुस्तानी क्लासिकल वोकल’ थी. इसमें कुल ग्यारह प्रतिभागी थे, जिन्होंने अपनी प्रस्तुति बारी-बारी से मंच पर प्रस्तुत किया. इसमें दस मिनट का समय निर्धारण था. इस विधा में भी कई बेहतरीन प्रस्तुतियां ने दर्शकों का मन मोह लिया.
चौथी और अंतिम विधा जिसमें प्रतियोगिता का आयोजन हुआ वह ‘हिंदुस्तानी लाइट क्लासिकल वोकल’ था. इसमें देश के अलग-अलग राज्यों के कुल सोलह अधिकारियों ने हिस्सेदारी ली. इसकी प्रस्तुति के लिए हर प्रतिभागी के लिए 5 मिनट का समय निर्धारित था.
पदाधिकारियों ने की बिहार की तारीफ
अलग-अलग राज्यों से आए सिविल सेवा के पदाधिकारियों ने इस कार्यक्रम में शिरकत कर आयोजकों और बिहार की काफी तारीफ की. कल समापन समारोह के साथ ही वे इन यादों को सहेज कर अपने-अपने राज्यों में ले जाएंगे.
ये भी पढ़ें: बिहार में बनेगी देश की सबसे बड़ी बैटरी भंडारण सौर परियोजना, जानें किस जिले में होगा उत्पादन