Ujjain News Lord Mahakal Shiva reception will be held on March 6 after Mahashivaratri ann
Mahakal Reception 2025: द्वादश ज्योतिर्लिंगों में शायद महाकालेश्वर का दरबार एकमात्र ऐसा ज्योतिर्लिंग है, जहां पर महाशिवरात्रि पर्व पर भगवान का विवाह रचाने के साथ-साथ सभी मांगलिक परंपराओं का निर्वहन होता है. इसके बाद भगवान के विवाह का रिसेप्शन भी दिया जाता है. 6 मार्च को भगवान महाकाल और माता पार्वती के विवाह का रिसेप्शन आयोजित किया जा रहा है.
महाकालेश्वर मंदिर के श्यन आरती भक्त मंडल के महेंद्र कटियार ने बताया कि भगवान महाकाल और माता पार्वती के रिसेप्शन की तैयारी जोरों पर है. पिछले 25 सालों से शिव और पार्वती के विवाह का भोजन सभी भक्त मंडल की ओर के सहयोग से आयोजित कर रहे हैं. भगवान के रिसेप्शन की पत्रिका भी छपाई गई है, जिसमें शिव परिवार का नाम अंकित किया गया है. शहर में पत्रिका बांटने के साथ-साथ विवाह के रिसेप्शन पर पीले चावल भी दिए जा रहे हैं. 6 मार्च को नरसिंह घाट के सामने धर्मशाला में भोजन प्रसादी का आयोजन किया गया है.
भूत-पिशाच के साथ निकलेगी बारात
भगवान महाकाल के विवाह की तैयारी जिस प्रकार से की गई थी, उसी तरीके से रिसेप्शन की भी तैयारी की जा रही है. भगवान के बारात नगरकोट से निकल जाएगी, जिसमें भूत पिशाच, बैंड बाजे सम्मिलित होंगे.
भक्तों की ओर से होता है नगर भोज
रिसेप्शन की तैयारी में लगे सभी भक्त मिलकर इस आयोजन को करते हैं. इसमें महाकालेश्वर मंदिर के पंडित और पुरोहित भी शामिल होते हैं. भक्तों का कहना है कि किसी से भी कुछ मांगा नहीं जाता है. सभी लोग अपनी श्रद्धा से भगवान महाकाल के रिसेप्शन में तन-मन-धन से सहयोग करते हैं.
बता दें कि इसमें शामिल होने के लिए महाकाल के दरबार में भक्त दूर-दूर से आते हैं. महाकाल के रिसेप्शन में शामिल होने के लिए श्रद्धालुओं में खासा उत्साह देखा जाता है.
ये भी पढ़ें
ग्वालियर में नाबालिग छात्रा को बंधक बना किया रेप, वीडियो बनाकर करता रहा ब्लैकमेल