punjab police demolished properties acquired through the proceedings of drug supply
Punjab Latest News: पंजाब में मादक पदार्थ के खिलाफ अभियान चलाया जा रहा है. साथ ही नशे का सामान बेचकर बनाई गई संपत्तियों को चिह्नित कर ढहाया जा रहा है. इसी क्रम में रविवार को जालंधर के फिल्लौर तहसील के दो गांवों में आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की गई है. उनके मकानों पर बुलडोजर चलाए गए हैं. पूरी सुरक्षा के बीच यह कार्रवाई की गई. इस दौरान बड़ी संख्या में वरिष्ठ पुलिस अधिकारी और प्रशासनिक अधिकारी भी मौजूद थे.
कार्रवाई की जानकारी देते हुए फिल्लौर के डीसीपी सरवन सिंह ने मीडिया को बताया, ”दो गांवों में नशे के कारोबारियों और तस्करों ने अतिक्रमण कर रखा था. बीडीपीओ ने मदद मांगी. हमने पुलिस की मदद मुहैया कराई. यहां पर जशवीर शीरा नाम के शख्स ने घर बनाया हुआ था उसे हटाया गया. दूसरे गांव में एक और महिला तस्कर का घर है उसे भी गिराएंगे.”
#WATCH | Phillaur DSP Sarwan Singh says, “Drug suppliers have encroached in two villages…House of Jasvir Sheera had built a house here, it has been demolished. In another village, a woman supplier had built her house. We will demolish that too…” https://t.co/qnrn9SGfNX pic.twitter.com/UjmCjpQIsi
— ANI (@ANI) March 2, 2025
नशे की कमाई से बनाए गए मकान ढहाए जाएंगे- पुलिस
सरवन सिंह ने कहा कि हमारा सीधा संदेश है सिविल और पुलिस साथ है. हमसे कोई मदद मांगी जाएगाी तो हम देंगे. नशे के खिलाफ कार्रवाई करेंगे जो मकान नशे से बनाए गए हैं और गैरकानूनी है तो हम प्रॉपर्टी अटैच करते हैं. सिविल वाले कहेंगे कि अतिक्रमण है तो हम कार्रवाई करेंगे. इस गांव में तीन मामले दर्ज हैं. दूसरी गांव की महिला के खिलाफ सात मामले हैं.
पंजाब में नशे के ख़िलाफ़ हमारी सरकार ने महायुद्ध छेड़ दिया है। नशे ने हमारे युवाओं और बच्चों को बड़ी संख्या में बर्बाद कर दिया। नशा बेचने वालों को बख्शा नहीं जाएगा। पंजाब से नशे को हमेशा के लिए खत्म किया जाएगा।
— Arvind Kejriwal (@ArvindKejriwal) March 2, 2025
आज ही आप संयोजक अरविंद केजरीवाल ने एक ट्वीट किया था जिसमें उन्होंने कहा था कि नशा बेचने वालों को बख्शा नहीं जाएगा. उन्होंने ‘एक्स’ पर लिखा था, ”पंजाब में नशे के ख़िलाफ़ हमारी सरकार ने महायुद्ध छेड़ दिया है. नशे ने हमारे युवाओं और बच्चों को बड़ी संख्या में बर्बाद कर दिया. नशा बेचने वालों को बख्शा नहीं जाएगा। पंजाब से नशे को हमेशा के लिए खत्म किया जाएगा.”
ये भी पढ़ें- Arvind Kejriwal: पंजाब को लेकर अरविंद केजरीवाल का बड़ा बयान, कहा- ‘हमारी सरकार ने…’