News

Nitish Kumar Birthday Narendra Modi wish him on X Also wish MK Stalin 


Nitish Kumar Birthday: बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का शनिवार (1 मार्च, 2025) को जन्मदिन है. बिहार के मुख्यमंत्री आज 74 साल के हो गए हैं. इस मौके पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने नीतीश कुमार को जन्मदिन की बधाई दी है. 

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने एक्स हैंडल पर बेहद अलग अंदाज में नीतीश कुमार जन्मदिन की शुभकामनाएं दी. पीएम मोदी ने लिखा, “बिहार के यशस्वी मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को उनके जन्मदिन पर ढेरों शुभकामनाएं. उनके नेतृत्व में राज्य विकास के नए पद पर अग्रसर हुआ है. ईश्वर उन्हें स्वस्थ एवं सुदीर्घ जीवन प्रदान करें.”

तमिलनाडु सीएम एमके स्टालिन को भी दी बधाई

1 मार्च को बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ही नहीं, बल्कि तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एमके स्टालिन का भी जन्मदिन है. वे आज 72 साल के हो गए हैं. इस मौके पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने तमिलनाडु सीएम को भी जन्मदिन की शुभकामनाएं दी. पीएम ने एक्स हैंडल पर लिखा, “तमिलनाडु के मुख्यमंत्री तिरु एमके स्टालिन को जन्मदिन की बधाई वह लंबा और स्वस्थ जीवन जिए.”

अमित शाह ने भी किया पोस्ट

नीतीश कुमार को केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने भी जन्मदिन की बधाई दी उन्होंने लिखा बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाएं. आपके नेतृत्व में भी बिहार में एनडीए जनकल्याण और सुशासन का पर्याय बना है आपके उत्तम स्वास्थ्य एवं दीर्घायु की मनोकामना करता हूं.”

बख्तियारपुर में हुआ था नीतीश कुमार का जन्म

नीतीश कुमार का जन्म 1 मार्च 1951 को बख्तियारपुर में हुआ था. वैसे तो नीतीश कुमार खुद अपना जन्मदिन मनाने से परहेज करते हैं लेकिन पार्टी के कार्यकर्ताओं उनके जन्मदिन को लेकर काफी उत्साहित रहते हैं. पार्टी कार्यकर्ता हर साल केक काट कर उनका जन्मदिन मनाते हैं.

यह भी पढ़ें- उड़ा दिया ‘फादर ऑफ तालिबान’ के बेटे को भी, मस्जिद ब्लास्ट में मारा गया हमीद उल हक हक्कानी; पिता की चाकू मारकर हत्या





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *