News

‘पूरी कांग्रेस को डुबो दिया, अब कितनी डुबकी लगाएंगे’, महाकुंभ को लेकर जीतन राम मांझी का राहुल गांधी पर तंज


प्रयागराज में चल रहा महाकुंभ समाप्त हो गया. बीजेपी और उसके सहयोगियों दल लगातार महाकुंभ में कांग्रेस नेता राहुल गांधी के डुबकी न लगाने को लेकर निशाना साध रहे हैं. अब केंद्रीय मंत्री जीतन राम मांझी ने भी राहुल गांधी पर तंज कसा है.

जीतन राम मांझी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर लिखा, राहुल गांधी से कुंभ में डुबकी लगाए जाने को लेकर पूछे जा रहे सवाल ठीक नहीं है. जिस नेता ने पूरी कांग्रेस पार्टी को डुबो दिया, वह और कितनी डुबकी लगाएंगे.

बीजेपी बोली- ये ओछी राजनीति

महाकुंभ में नहीं जाने के लिए राहुल गांधी पर निशाना साधते हुए बीजेपी ने गुरुवार इसे कांग्रेस की ओछी राजनीति बनाया. बीजेपी ने आरोप लगाया कि नेहरू-गांधी परिवार के सदस्य चुनाव से पहले सिर्फ देश के बहुसंख्यक समाज को मूर्ख बनाने के लिए मंदिरों में जाते हैं. बीजेपी नेता अमित मालवीय ने कहा कि प्रयागराज में हाल में संपन्न महाकुंभ के आयोजन ने यह साबित कर दिया है कि इस देश में सनातन के सम्मान के लिए यदि कोई दल या नेतृत्व खड़ा है, तो वह भाजपा और प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ही हैं. 

आस्था न रखना स्वाभाविक- अमित मालवीय

मालवीय ने X पर लिखा, देश और दुनिया के कोने-कोने से 66 करोड़ से अधिक लोगों ने आस्था के इस महापर्व में भाग लिया, लेकिन कई दशकों तक देश पर शासन करने वाली कांग्रेस पार्टी के युवराज राहुल गांधी महाकुंभ में नहीं गए. अमित मालवीय ने कहा, एक ईसाई मां और पारसी पिता के पुत्र का हिंदू समाज के इस प्राचीन पर्व पर आस्था न रखना स्वाभाविक है. राहुल गांधी 500 वर्षों के लंबे संघर्ष के बाद बने रामलला मंदिर (अयोध्या) में भी अब तक नहीं गए. यह उनका निजी फैसला हो सकता है और हमें इसका सम्मान करना चाहिए. 

उन्होंने कहा, लेकिन जब यही राहुल गांधी, उनकी बहन प्रियंका गांधी वाद्रा और मां सोनिया गांधी चुनाव से पहले मंदिर जाने का स्वांग रचते हैं, तो (उन्हें) इसे अब बंद कर देना चाहिए. अमित मालवीय ने कहा, देश के बहुसंख्यक समाज को मूर्ख बनाकर राजनीति करने की कांग्रेस की इस घटिया प्रवृत्ति को पूरी तरह नकारने का समय आ गया है. 



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *