Fashion

Jammu Kashmir Winter Vacation Extended in Schools due To Bad Weather Minister sakina itoo landslides Srinagar Jammu NH


Jammu Kashmir Weather News: जम्मू-कश्मीर में मौसम का मिजाज बिगड़ गया है. प्रदेश की सरकार ने खराब मौसम के मद्देनजर घाटी और जम्मू संभाग के कुछ स्कूलों में शीतकालीन अवकाश की अवधि शुक्रवार को बढ़ा दी है. छुट्टी की ये अवधि छह दिन के लिए बढ़ा दी गई है. इस संबंध में आदेश जारी किए गए हैं. स्कूल शिक्षा विभाग द्वारा जारी आदेश के अनुसार, स्कूल अब 7 मार्च को खुलेंगे. 

जम्मू-कश्मीर की मंत्री सकीना इटू ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘एक्स’ पर सरकार की ओर से जारी आदेश शेयर किया. इसमें उन्होंने जिक्र किया कि घाटी में मौजूदा मौसम की स्थिति को देखते हुए हायर सेकेंडरी स्तर तक के स्कूल अब 7 मार्च 2025 को खुलेंगे.

पहले 10 दिसंबर से 28 फरवरी तक थी स्कूलों में छुट्टी

पिछले साल छह दिसंबर को घाटी और जम्मू संभाग के शीतकालीन क्षेत्रों के स्कूलों में पढ़ने वाले, पांचवी कक्षा तक के छात्रों के लिए सर्दी की छुट्टियों की घोषणा की गई थी. ये छुट्टियां 10 दिसंबर से 28 फरवरी तक के लिए घोषित की गई थीं. कक्षा पांच से 12 तक के लिए शीतकालीन अवकाश 16 दिसंबर से 28 फरवरी तक थे. 

6 मार्च तक बढ़ाई गईं स्कूलों में छुट्टियां

स्कूलों को एक मार्च को फिर खोला जाना था. हालांकि, खराब मौसम तथा तीन मार्च तक और बारिश होने के पूर्वानुमान के मद्देनजर सरकार ने शुक्रवार को छुट्टियां छह मार्च तक बढ़ा दी.

हिमपात के कारण रेल, हवाई और सड़क मार्ग प्रभावित

कश्मीर में बीती रात हिमपात के कारण शुक्रवार को रेल, हवाई और सड़क संपर्क प्रभावित हुआ. अधिकारियों के अनुसार, श्रीनगर-जम्मू राष्ट्रीय राजमार्ग पर भूस्खलन, मिट्टी धंसने और चट्टानी पत्थर गिरने की घटनाएं सामने आईं. मैदानी इलाकों में जहां बारिश हुई, वहीं गुलमर्ग, सोनमर्ग और पहलगाम जैसे पर्यटक स्थलों समेत घाटी के ऊंचे इलाकों में मध्यम से भारी स्तर का हिमपात हुआ. इस बीच, श्रीनगर में हल्का हिमपात हुआ.

ये भी पढ़ें: गंगा की सफाई के लिए जम्मू की टीम प्रयागराज के लिए रवाना, प्रशासन ने सौंपी 7 घाटों की जिम्मेदारी





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *