Delhi Patiala House Court sends Gangster Hashim Baba Wife Zoya Khan to 14 days judicial custody ANN
Lady Don Zoya Khan: दिल्ली के पटियाला हाउस कोर्ट ने जिम संचालक नादिर शाह की हत्या के मामले में गैंगस्टर हाशिम बाबा की पत्नी जोया खान को 14 दिनों की न्यायिक हिरासत में भेज दिया है. चीफ जुडिशियल मजिस्ट्रेट अनुज कुमार सिंह ने जोया खान को न्यायिक हिरासत में भेजने का आदेश दिया. दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने जोया को कुछ दिनों पहले गिरफ्तार किया था.
दिल्ली पुलिस ने पटियाला हाउस कोर्ट में बरामद पिस्टल और इंटरनेट राऊटर भी पेश किया. पटियाला हाउस कोर्ट में मामले की सुनवाई के दौरान दिल्ली पुलिस की तरफ से पेश वकील ने कहा कि मामले में अभी पुलिस को जोया खान की कस्टडी की जरूरत नहीं है. इसलिए उन्हें न्यायिक हिरासत में भेजने की अर्जी दी जा रही है.
दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल को मामले की जांच के दौरान जोया के खिलाफ कई अहम सबूत मिले हैं, जिसकी जांच की जा रही है. गैंगस्टर हाशिम बाबा की पत्नी जोया खान को दिल्ली पुलिस ने एक करोड़ के ड्रग के साथ अरेस्ट किया था. इसको लेकर पुलिस पहले ही जोया खान को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही थी. हालांकि, दिल्ली पुलिस की तीन दिन की पुलिस रिमांड खत्म होने के बाद जोया खान को 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया है.
लेडी डॉन के नाम से जानी जाती है जोया
गैंगस्टर हाशिम बाबा की पत्नी जोया खान का नाम अपराध की दुनिया में तेजी से उभर रहा है. उसे लेडी डॉन के नाम से जाना भी जाता है. मामले में जांच कर रही दिल्ली पुलिस का कहना है कि वह केवल ड्रग्स की तस्करी में ही शामिल नहीं थी बल्कि गैंगस्टर हाशिम बाबा के नेटवर्क को भी देख रही थी. दिल्ली पुलिस के मुताबिक जोया खान गैंगस्टर हाशिम बाबा के पूरे नेटवर्क को अपने तरीके से देख रही थी.
बता दें सिंतबर 2024 में ग्रेटर कैलाश के एक जिम के बाहर नादिर शाह की हत्या कर दी गई थी. नादिर शाह पर 11 गोलियां चलाई गई थी, जिसमें उसे आठ गोली लगी थी.
ये भी पढ़ें- मोहन सिंह बिष्ट बने दिल्ली विधानसभा के डिप्टी स्पीकर, सीएम रेखा गुप्ता ने रखा प्रस्ताव