Bihar Assembly Election 2025 Samastipur MP Shambhavi Choudhary Targeted India Alliance
Bihar News: समस्तीपुर सांसद शांभवी चौधरी ने इंडिया गठबंधन पर निशाना साधा है. उन्होंने कहा कि बिहार विधानसभा चुनाव इंडिया गठबंधन के ताबूत में आखिरी कील साबित होगा. इस चुनाव के बाद यह गठबंधन विलुप्त हो जाएगा. बिहार में एनडीए को कोई दिक्कत नहीं है.
बिहार के समस्तीपुर में एनडीए संयुक्त कार्यकर्ता सम्मेलन में भाग लेने के बाद सांसद शांभवी चौधरी ने पत्रकारों से बातचीत के दौरान कहा कि बिहार में अब तक जितने भी संयुक्त कार्यकर्ता सम्मेलन हुए हैं, उनमें समस्तीपुर टॉप टू और टॉप तीन में है. इसमें कोई दो राय नहीं है कि प्रदेश में फिर से एनडीए गठबंधन की सरकार बनेगी.
‘NDA के सभी घटक दल एकजुट हैं’
सांसद चौधरी ने कहा कि लोकसभा चुनाव में एनडीए गठबंधन ने बेहतर प्रदर्शन किया है. इसके साथ ही उपचुनाव में भी एनडीए ने सभी सीटों पर जीत दर्ज की है. जितने भी एनडीए के घटक दल हैं पूरी मजबूती से विधानसभा चुनाव लड़ेंगे. एनडीए के सभी घटक दल एकजुट हैं. समस्तीपुर की सांसद ने कहा कि अब तक बिहार में जो विकास की रफ्तार है चुनाव के बाद उससे भी तेज गति से बिहार का विकास होगा.
‘लोगों को गुमराह होने की जरूरत नहीं’
नीतीश सरकार के मंत्रिमंडल विस्तार पर विपक्ष के आरोपों को निराधार बताते हुए उन्होंने कहा कि यह पहले से तय था, इसमें कोई नई बात नहीं है. विधायकों की संख्या के अनुसार यह पद मिलना था. यह डिबेट का विषय नहीं है. विपक्ष सही अर्थों में फैक्ट और डाटा पर बात ही नहीं करता है. एनडीए गठबंधन के लोग फैक्ट पर बात करते हैं. इंडिया गठबंधन के लोग बस लोगों को दिग्भ्रमित करते रहते हैं. लोगों को गुमराह होने की जरूरत नहीं है.
‘बिहार को गर्त में पहुंचा दिया था’
विपक्ष को निशाने पर लेते हुए समस्तीपुर सांसद ने कहा कि एनडीए से पहले की सरकार ने बिहार को गर्त में पहुंचा दिया था. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बार-बार सभाओं में बिहार को मजबूत करने की बात कर रहे हैं, तो हम लोग बिहार में एनडीए को और मजबूत करने का प्रयास करेंगे.
यह भी पढ़ें: बिहार की 243 सीटों पर उम्मीदवार उतारेगी मायावती की पार्टी, BSP नेता ने कहा- ‘दलितों के नाम पर…’