UP Weather Update 28 February 2025 Rain Alert Noida Meerut Lucknow Prayagraj Ayodhya
UP Weather Today: उत्तर प्रदेश के कई जिलों में शुक्रवार-शनिवार दरमियानी रात से ही बारिश हो रही है. खास तौर पर पश्चिमी यूपी के कई इलाकों में तेज बारिश हुई है. वहीं मौसम विभाग ने भी राज्य में अगले तीन दिनों तक तेज बारिश की चेतावनी जारी की है. इसके बाद अलावा कई जगहों पर वज्रपात की संभावना को देखते हुए विभाग ने अलर्ट जारी किया है. अब बारिश होने से फिर ठंड बढ़ने की संभावना है.
राज्य के नोएडा, गाजियाबाद, मेरठ, बुलंदशहर समेत आसपास के इलाकों में बारिश होने के बाद अब फिर से ठंड बढ़ गई है. आईएमडी के ओर से तीन दिनों तक बारिश का अलर्ट जारी किया गया है. इस अलर्ट में कहा गया है कि बारिश के साथ तेज हवाएं चलेंगी और कई जगहों पर वज्रपात भी हो सकता है. बारिश होने के बाद फिर से तापमान में गिरावट दर्ज की गई है. 3 से 4 डिग्री की गिरावट होने से ठंड बढ़ गई है.
आंधी तूफान का अलर्ट
विभाग के ओर से दी गई जानकारी के अनुसार, पश्चिमी यूपी के ज्यादातर इलाकों में एक मार्च की सुबह तक करीब 12 cm या इससे थोड़ा ज्यादा बारिश हो सकती है. आंधी तूफान के साथ बिजली, ओलावृष्टि, तेज हवाएं (30-40 किमी प्रति घंटे) के साथ बहुत भारी वर्षा (12 सेमी तक) होने की संभावना है. उत्तर प्रदेश के ज्यादातर इलाकों में अधिकतम तापमान 12 डिग्री से 18 डिग्री के बीच रहने की संभावना है.
7 दिन की छुट्टी और 10 हजार का बोनस, महाकुंभ में तैनात पुलिसकर्मियों को CM योगी का तोहफा
अगर न्यूनतम तापमान की बात करें तो यूपी के ज्यादातर जिलों में यह 5 डिग्री या इससे ज्यादा रहने की संभावना है. यूपी के सहारनपुर, मुजफ्फरनगर, बिजनौर, मेरठ, बिजनौर, रामपुर, मुरादाबाद, बागपत और आसपास के इलाकों में ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है. हालांकि अगर पूर्वांचल की बात करें तो अगले तीन दिनों मौसम बिल्कुल साफ रहेगा. दिन के वक्त आसमान में हल्के बादल नजर आएंगे. तापमान में कोई खास बढ़ोतरी दर्ज नहीं होगी.