important hearing in Rouse Avenue Court in Pul Bangash Sikh murder case related to the 1984 anti Sikh riots ann
Pul Bangash Sikh Murder Case: 1984 के सिख विरोधी दंगों से जुड़े पुल बंगश सिख हत्याकांड मामले में राऊज एवेन्यू कोर्ट में एक अहम सुनवाई हुई. इस मामले में पूर्व कांग्रेस सांसद जगदीश टाइटलर के खिलाफ मुकदमा चल रहा है.
राऊज एवेन्यू कोर्ट के स्पेशल सीबीआई जज जितेंद्र सिंह ने सीएफएसएल के एस इंगरसाल की गवाही अभियोजन पक्ष के गवाह के रूप में अपना बयान दर्ज कराया.
कोर्ट में पेश किया गया वीडियो सबूत
अभियोजन पक्ष के गवाह एस. इंगरसाल ने बताया कि उन्होंने पांच वीडियो वाली एक सीडी की जांच की. गवाह ने स्पष्ट किया कि वीडियो में किसी भी प्रकार की एडिटिंग या छेड़छाड़ नहीं की गई. सभी वीडियो क्लिप्स वास्तविक पाई गईं, और उनमें किसी भी प्रकार की तकनीकी त्रुटि नहीं मिली. वीडियो में पाए गए सभी विषय स्थान और स्क्रीन पर दिखने वाली तारीख समान रूप से थी. सीडी में मौजूद फुटेज की जांच 27 सितंबर 2022 को पूरी की गई थी. कोर्ट के आदेश के अनुसार, सीडी को खोला और वीडियो फुटेज को कोर्ट में चलाया गया.