Fashion

Delhi fake hair removal cream Factory busted in Burari owner arrested ANN


Delhi Crime News: दिल्ली में नकली हेयर रिमूवल क्रीम बनाने वाली फैक्ट्री का खुलासा हुआ है. क्राइम ब्रांच ने 14184 नकली क्रीम की ट्यूब और पैकिंग मटेरियल बरामद कर फैक्ट्री मालिक को गिरफ्तार कर लिया. फैक्ट्री मालिक की पहचान पवन कुमार के रूप में हुई है. पुलिस ने बताया कि नकली “वीट क्रीम” बनाने की फैक्ट्री बुराड़ी में चल रही थी. आरोपी ने फैक्ट्री के लिए किराए पर घर लिया था. नकली वीट क्रीम सदर बाजार में सप्लाई होती थी.

पुलिस की नजर अब सदर बाजार के दुकानदारों पर है. फैक्ट्री मालिक के साथ दुकानदारों की भी भूमिका पर संदेह जताया गया है. एंटी-नारकोटिक्स टास्क फोर्स ने कंसल्टिंग सर्विसेज की शिकायत पर कार्रवाई को अंजाम दिया. कार्रवाई के दौरान शिकायतकर्ता और ड्रग इंस्पेक्टर भी मौजूद रहे. छापेमारी के बाद खुलासा हुआ कि मौके फैक्ट्री में बड़े पैमाने पर नकली कॉस्मेटिक प्रोडक्ट तैयार किए जा रहे थे. फैक्ट्री से भारी मात्रा में क्रीम बनाने और पैकिंग करने की मशीनें मिली. ट्यूब फिलिंग मशीन, प्रिंटिंग मशीन, पैकिंग मशीन और सीलिंग मशीन शामिल है. ब्राडेंड वीट और  लक्मे ब्रांड के नकली पैकिंग मटेरियल भी बरामद किए गए.

नकली हेयर रिमूवल क्रीम फैक्ट्री का खुलासा

पुलिस को मौके से वीट क्रीम की 14184 ट्यूब, 12350 खाली ट्यूब, 532 नकली पैकिंग बॉक्स, 2000 लक्मे मेकअप फिक्सर के नकली पैक, फैक्ट्री में इस्तेमाल होने वाली मशीनें और कच्चा माल बरामद हुआ है. पूछताछ में फैक्ट्री मालिक पवन कुमार ने नकली कॉस्मेटिक प्रोडक्ट के धंधे में होने की बात स्वीकार की है. पुलिस के मुताबिक कोरोना काल में पवन कुमार को भारी नुकसान हुआ था.

कोरोना काल में मालिक को हुआ था नुकसान

नुकसान की भरपाई के लिए नकली प्रोडक्ट बनाने का रास्ता अपनाया. पता चला कि बाजार में नकली कॉस्मेटिक्स की मांग बहुत ज्यादा है. इसलिए  पवन ने बुराड़ी में किराए पर फैक्ट्री लेकर नकली वीट क्रीम बनानी शुरू कर दी. फैक्ट्री से तैयार नकली प्रोडक्ट सदर बाजार में सप्लाई होती थी. मामला दर्ज करने के बाद पुलिस रैकेट में शामिल लोगों की जानकारी जुटा रही है. 

ये भी पढ़ें- नॉनवेज खाने पर विवाद, साउथ एशियन यूनिवर्सिटी में SFI और ABVP समर्थक छात्रों ने बताया आंखों देखा हाल



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *