Fashion

SBSP Chief Om Prakash Rajbhar React on On the news of Khesari Lal Yadav joining Samajwadi Party ANN


UP News: आजमगढ़ के अतरौलिया स्थित निरीक्षण भवन में पंचायती राज मंत्री और सुभासपा अध्यक्ष ओम प्रकाश राजभर ने आज गुरुवार (27 फरवरी) पहुंच कर अधिकारियों व पदाधिकारी संग समीक्षा बैठक की. इस बैठक के बाद सपा पर तंज कसते हुए ओम प्रकाश राजभर ने कहा कि कुंभ के सफल आयोजन पर देश के प्रधानमंत्री व उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री को धन्यवाद देता हूं.

कैबिनेट मंत्री ने कहा पूरी दुनिया में इतना बड़ा कार्य पहली बार हुआ है कि 66 करोड़ लोगों को स्नान करा देना और उनको सुरक्षित अपने घर पहुंचा देना, यह भूमिका निभाना कोई खिलवाड़ नहीं. उन्होंने  कहा कि प्रयागराज में आयोजित महाकुंभ अयोध्या और वाराणसी में जो लोग दर्शन करने आए, इससे करोड़ों लोगों को रोजगार मिला है सरकार की अर्थव्यवस्था में भी सुधार हुआ है.

सुभासपा प्रमुख ने कहा कि अगर डीजीपी ने पुलिस कर्मियों की तारीफ की है तो यह सही है क्योंकि अगर तारीफ नहीं करेंगे तो पुलिस वालों के साथ अन्याय होगा. विपक्ष इस पर भी सवाल उठाता है, विपक्ष का काम ही वही है, विपक्ष कुछ सही बात भी कर लिया करें की पुलिस के लोगों ने जिस बहादुरी के साथ लोगों से हाथ जोड़कर निवेदन करते हुए सकुशल कुंभ को सफल कराया और कहीं भी हथियार नहीं चलाए, 66 करोड़ को स्नान करवा कर उनके घर पहुंचा दिया इसकी तो तारीफ करनी ही चाहिए. 

रावण को क्यों बदनाम कर रहे हैं- ओम प्रकाश राजभर

सपा के रावण वाले बयान पर तंज करते हुए कहा कि रावण को क्यों बदनाम कर रहे हैं वह अपने अंदर देखें, मानव के भेष में भी मानव का हक लूट रहे हैं. भोजपुरी सुपरस्टार खेसारी लाल यादव के सपा में शामिल होने की संभावना पर कहा कि इससे कोई फर्क नहीं पड़ता है क्योंकि सपा किसी को भागीदारी नहीं देती है. 27 प्रतिशत आरक्षण में किसी को कुछ दिया क्या, यह खुद लुटेरे हैं अति पिछड़ों का हक लूट रहे हैं. 18% वोट मुसलमान का लेकर उन्हें झुनझुना पकड़ा दिए. वोट के लिए बोलते हैं कि आ जाओ जब वोट अति पिछड़ों का ले लेते हैं फिर सरकार बनाकर गाना सुनाते हैं कि मेरे अंगने में तुम्हारा क्या काम है.

86 में से 56 एसडीएम यादव को बनाया- ओम प्रकाश राजभर
 
उन्होंने कहा साल 2027 में 10 सीटों पर यहां तैयारी कर रहे हैं. समाजवादी पार्टी को जो अहंकार और घमंड है लोगों को गुमराह कर वोट लेने का उनका हिस्सा कौन देगा. समाजवादी पार्टी की प्रदेश में चार बार सरकार रही लेकिन पिछड़ों को उनका हक नहीं मिला 86 में से 56 एसडीएम यादव को बनाया तब उन्हें पिछड़ों की याद नहीं आई.

‘मृतकों के लिए हवन का आयोजन करना था’, महाकुंभ को लेकर सपा नेता ने औरंगजेब का किया जिक्र



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *