Fashion

Jagdalpur BJP Councilors Presented No Confidence Motion Against Congress Mayor Safira Sahu Ann


Jagdalpur News: छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) के जगदलपुर नगर निगम (Jagdalpur Municipal Corporation) में कांग्रेस महापौर सफीरा साहू (Safira Sahu) के खिलाफ बीजेपी पार्षदों (BJP Councilors) ने मोर्चा खोल दिया है. बीजेपी के पार्षद ने नगर निगम में सफीरा साहू खिलाफ सदन में प्रस्ताव पेश किया है. इसके लिए बीजेपी पार्षदों ने 5 बिंदुओं में शिकायत दर्ज कराते हुए बस्तर कलेक्टर (Bastar Collector) को ज्ञापन सौंपा है. पार्षदों का आरोप है कि महापौर के साथ-साथ निगम अध्यक्ष और एमआईसी के सभी सदस्य निगम में जमकर कमीशन खोरी कर रहे हैं. पूरे शहर में विकास कार्य ठप पड़े हैं. खासकर बीजेपी पार्षदों के वार्डों विकास कार्यों को लेकर पक्षपात आरोप लगाया है. 

बीजेपी पार्षदों का आरोप है कि किसी भी नए काम को स्वीकृति नहीं दी जा रही है. बारिश के मौसम में साफ सफाई के अभाव में  पूरे वार्डों में गंदगी पसरी हुई है, लेकिन निगम सरकार पूरी तरह से भ्रष्टाचार में डूबी हुई है. लगातार सामान्य सभा में  बीजेपी पार्षदो द्वारा वार्डों की समस्या बताने के बावजूद भी इसका कोई समाधान नहीं हो रहा है. महापौर के अड़ियल रवैये को लेकर बीजेपी पार्षदों ने महापौर के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव पेश किया है और कलेक्टर से महापौर को हटाने की मांग की है. 

निगम कर्मचारियों को हर महीने नहीं मिल रहा है वेतन- संजय पांडे

जगदलपुर नगर निगम में बीजेपी पार्षदों ने पक्षपात का आरोप लगाते हुए मोर्चा खोल दिया है. निगम के नेता प्रतिपक्ष संजय पांडे ने आरोप लगाया है कि महापौर सफीरा साहू किसी की नहीं सुनती हैं. पूरे शहर में समस्याओं का अंबार लगा हुआ है. महापौर और उनके साथी भ्रष्टाचार में पूरी तरह से लिप्त है. उन्होंने कहा इन्हीं कारणों से नगर निगम की आर्थिक स्थिति ठीक नहीं है, इस वजह से निगम के कर्मचारियों को हर महीने वेतन तक नहीं दिया जा रहा है. यहां सिर्फ कमीशन खोरी की जा रही है. संजय पांडे ने गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि पूरे 48 वार्डों में साफ सफाई की व्यवस्था ठप पड़ी हुई है.

नगर निगम के हर विभाग में हो रहा है भ्रष्टाचार- संजय पांडे

संजय पांडे मुताबिक बीते साल बारिश के मौसम में डेंगू और मलेरिया से 12 लोगों की मौत हो गई थी और इस बार भी साफ-सफाई के अभाव में शहर के पूरे वार्डो में गंदगी पसरी हुई है. उन्होंने कहा कि शहर में पेयजल की समस्या लंबे समय से बनी हुई है. नगर निगम के हर विभाग में जमकर भ्रष्टाचार हो रहा है, खासकर बीजेपी पार्षदों के वार्ड में कार्यों को लेकर पक्षपात किया जा रहा है. इन वार्डों में ना ही कोई नये काम की स्वीकृति मिल रही है और ना ही अधूरे कार्यों को पूरा किया जा रहा है. नगर निगम और महापौर की इस लापरवाही के कारण जगदलपुर की जनता पूरी तरह से त्रस्त हो चुकी है. यही वजह है कि बीजेपी के पूरे 18 पार्षदों ने महापौर को हटाने के लिए अविश्वास प्रस्ताव पेश किया है.

जांच के बाद की जाएगी कार्रवाई- बस्तर कलेक्टर

बीजेपी पार्षदों ने 5 बिंदुओं में ज्ञापन सौंपकर कलेक्टर से इस मामले में कार्रवाई करने की मांग की है. बीजेपी पार्षदों के जरिये अविश्वाश प्रस्ताव पेश के मुद्दे पर कांग्रेस महापौर सफीरा साहू कुछ भी बोलने को तैयार नहीं हैं. इस संबंध में बस्तर कलेक्टर विजय दयाराम ने बताया कि निगम के बीजेपी पार्षदों ने उन्हें ज्ञापन सौंपा है. इस मामले में जांच की जाएगी और जिन बिंदुओं को लेकर बीजेपी पार्षदों ने शिकायत की है, जांच के बाद ही आगे की कार्रवाई की जाएगी.

ये भी पढ़ें: Chhattisgarh: राहुल गांधी की सजा पर रोक के बाद कांग्रेस का अनोखा जश्न, गदा लेकर सड़क पर उतरे कार्यकर्ता



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *