Fashion

Weed Cannabis Marijuana Smuggling Busted at IGI international airport two Thai women arrested ann


Weed Smuggling Busted: नई दिल्ली के इंदिरा गांधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर कस्टम अधिकारियों ने दो थाई महिलाओं को गांजे की तस्करी के आरोप में गिरफ्तार किया है. महिलाओं के पास से 27.08 किलो गांजा बरामद किया गया है. जिसकी कीमत लगभग 27.09 करोड़ बताई जा रही है. 

दरअसल, ये मामला 19 फरवरी 2025 का है. जब फ्लाइट नंबर AI377 से फुकेत (Phuket) से आई दो थाई महिला यात्रियों को एयरपोर्ट के ग्रीन चैनल से गुजरते वक्त कस्टम अधिकारियों ने रोका. उनके साथ चार बड़े ट्रॉली बैग थे. जब उनके बैग्स की एक्स-रे जांच की गई तो उनमें कुछ संदिग्ध चीज़ें दिखी. 

जांच में गांजे की हो गई पुष्टि 
इसके बाद अधिकारियों ने बैग्स को खोलकर बारीकी से चेक किया. बैग की जांच के दौरान 54 पॉलीथिन पैकेट बरामद हुए. जिनमें हरे रंग का एक नशीला पदार्थ मिला. जब पदार्थ की जांच की गई जांच में गांजे की पुष्टि हो गई. 

कस्टम ने गांजे को लिया अपने कब्जे में
कस्टम विभाग ने तुरंत कार्रवाई करते हुए दोनों महिलाओं के खिलाफ NDPS एक्ट की धाराओं में मामला दर्ज किया. इसके बाद दोनों को 21 फरवरी को गिरफ्तार कर लिया गया. बरामद गांजे को भी कस्टम ने अपने कब्जे में लिया है. 

पता लगाने की कोशिश 
कस्टम अधिकारियों के मुताबिक ये मामला इंटरनेशनल ड्रग तस्करी के नेटवर्क से जुड़ा हो सकता है. अब ये पता लगाने की कोशिश की जा रही है कि गांजा कहां से लाया गया था और इसे भारत में किसे सप्लाई किया जाना था. जांच एजेंसियां इस गिरोह से जुड़े बाकी लोगों की भी तलाश कर रही है.

ये भी पढ़ें: अब नजफगढ़ का बदलेगा नाम? दिल्ली विधानसभा में BJP विधायक ने कर दी बड़ी मांग





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *