Fashion

More Than 2 Dozen JDU MLA in contact with BJP Political Stir After Nitish Kumar Cabinet Expansion ANN


Bihar News: बिहार में कैबिनेट विस्तार के बाद लालू यादव की पार्टी ने बड़ा दावा कर दिया है. गुरुवार (27 फरवरी) को एबीपी न्यूज़ से बातचीत में आरजेडी की प्रवक्ता एज्या यादव ने कहा कि जेडीयू के दो दर्जन से ज्यादा विधायक बीजेपी के संपर्क में हैं. बीजेपी बिहार में किसी भी वक्त अपना मुख्यमंत्री बना सकती है. नीतीश को कुर्सी से हटा सकती है. मंत्रिमंडल विस्तार में बीजेपी की ताकत दिख गई. बीजेपी के 21 और जेडीयू के 13 मंत्री हैं. बीजेपी के पास कैबिनेट में बहुमत हो गया है. 

एज्या यादव ने कहा कि 2013 में नीतीश ने बीजेपी के मंत्रियों को कैबिनेट से बाहर किया था. अब बीजेपी बदला लेगी और नीतीश कुमार को कभी भी कैबिनेट से बाहर कर देगी. जेडीयू के दो दर्जन से अधिक विधायकों को जेडीयू के चार बड़े नेता बीजेपी की तरफ लामबंद कर चुके हैं और नीतीश को डराने का काम कर रहे हैं. ये चारों नेता बीजेपी के करीबी हैं. यही कारण है कि जेडीयू से नीतीश कुमार मंत्री नहीं बना पाए.

‘बीजेपी बिहार में अपना एजेंडा चलाएगी’

एज्या यादव ने आगे कहा कि इन चारों जेडीयू नेताओं के माध्यम से ही जेडीयू के दो दर्जन से अधिक विधायक बीजेपी के संपर्क में हैं. सबसे ज्यादा अपना मंत्री बनाकर नीतीश कुमार की कुर्सी छीनने का प्रयोग बीजेपी ने सोची-समझी रणनीति के तहत की है. बिहार में चुनाव तक बीजेपी अपना मुख्यमंत्री चाहती है. कैबिनेट में बहुमत होने के साथ ही बीजेपी बिहार में अपना एजेंडा चलाएगी.

बता दें कि बीते बुधवार को ही मंत्रिमंडल का विस्तार हुआ है. जेडीयू के विधायकों के आधार पर जितने मंत्री बन सकते थे वो कोटा पहले ही पूरा हो चुका था. जेडीयू यही बात कह रही है लेकिन आरजेडी ने इसको अलग ही रंग देने की कोशिश की है. बिहार में जेडीयू के पीछे बीजेपी रहती है, लेकिन बीजेपी बड़े भाई की तरह दिख रही है. कैबिनेट में कुल 36 मंत्री हैं. पहली बार ऐसा हो रहा है कि 36 में से बीजेपी के 21 और जेडीयू के 13 मंत्री हैं. जेडीयू से डेढ़ गुना ज्यादा मंत्री बीजेपी के हैं.

यह भी पढ़ें- बिहार: कौन किस पर भारी… कैबिनेट का विस्तार नहीं ये चुनाव की तैयारी! समझें समीकरण



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *