News

Man Smuggle Gold from jeddah to India Hide in dates Customs Department Officer at Delhi Airport Arrested ANN


Gold Smuggling: दिल्ली एयरपोर्ट पर सोने की स्मगलिंग का एक ऐसा मामला सामने आया, जिसमें खाद्य सामग्री में छिपा कर सोने की तस्करी की जा रही थी. दिल्ली एयरपोर्ट पर कस्टम डिपार्टमेंट ने गोल्ड तस्करी के मामले में एक यात्री पकड़ा, जो खजूर के अंदर सोना छिपाकर लाया था.

एक यात्री गुरुवार (26 फरवरी, 2025) को जेद्दा से दिल्ली आ रही फ्लाइट SV-756 से पहुंचा था. कस्टम विभाग के मुताबिक, ग्रीन चैनल से बाहर निकलते समय उसकी गतिविधियों पर शक होने पर  रोका गया. इसके बाद यात्री के बैग की चेकिंग की गई, जिसमें एक्स-रे स्कैनिंग में कुछ संदिग्ध फोटो दिखाई दीं. बाद में जब उसे डोर फ्रेम मेटल डिटेक्टर (DFMD) से चेक किया गया तो अधिकारियों का शक और बढ़ गया.

किसे सौंपने वाला था सोना, पता लगा रहा कस्टम विभाग 

बैग की तलाशी ली गई, तो उसमें खजूर के अंदर छिपाकर रखा गया 172 ग्राम सोना बरामद हुआ. यह सोना कटे हुए टुकड़ों और एक चेन के रूप में था. मामले में कस्टम विभाग की जांच जारी है और यह पता लगाने की कोशिश की जा रही है कि यात्री ये सोना किसे सौंपने वाला था. 

मुंबई में भी 1 किलो के ऊपर पकड़ा गया सोना

बीती 25 जनवरी को मुंबई के छत्रपति शिवाजी महाराज अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर भी सोने और ड्रग्स की तस्करी का बड़ा मामला सामने आया था. अधिकारियों ने सूचना के आधार पर बड़ी कार्रवाई करते हुए 1.16 किलोग्राम सोना और करोड़ों के ड्रग्स और फॉरेन करंसी जब्त की थी, जिसमें दो तस्करों को भी गिरफ्तार किया गया था. इस सोने की कीमत 86 लाख के भी ऊपर आंकी गई थी, जिसे दूसरे देश से भारत में लाया गया था तो वहीं जो विदेशी मुद्रा थी उसकी कीमत 22.40 लख रुपए की थी.

यह भी पढ़ें- सैम पित्रोदा को शिक्षा मंत्रालय की वॉर्निंग, ‘दोबारा IIIT की इमेज खराब करने की कोशिश की तो…’



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *