News

Union Ministry Of Education Warning to Sam Pitroda Says do not try to tarnish image of IIT Ranchi again over objectionable content in Seminar 


Education Ministry on Sam Pitroda: केंद्रीय शिक्षा मंत्रालय ने बुधवार (26 फरवरी, 2025) को कांग्रेस के सीनियर नेता सैम पित्रोदा की ओर से वेबकास्ट में लगाए गए उन दावों को खारिज किया, जिसमें उन्होंने यह आरोप लगाया था कि आईआईटी रांची के छात्रों के साथ उनके वर्चुअल संवाद के दौरान आपत्तिजनक सामग्री चलाई गई थी. 

शिक्षा मंत्रालय ने कहा कि सैम पित्रोदा ने 22 फरवरी को यह दावा किया था कि वह IIT रांची में सैकड़ों छात्रों को संबोधित कर रहे थे और किसी ने हैकिंग के जरिए कुछ आपत्तिजनक सामग्री चलानी शुरू कर दी, जिसके कारण पूरा कार्यक्रम बाधित हो गया. अब शिक्षा मंत्रालय ने बयान जारी किया है, जिसमें यह कहा गया कि यह स्पष्ट किया जाता है कि रांची में कोई IIT नहीं है, इसलिए उसे वीडियो में दिया गया बयान न केवल बेसलेस है, बल्कि अज्ञानता से भरा हुआ है. शिक्षा मंत्रालय ने यह तक कह दिया कि वह इस बयान की निंदा करता है और दोहराता है कि इस प्रमुख संस्थान की छवि को खराब करने के ऐसे किसी भी प्रयास के लिए कानूनी कार्रवाई की जाएगी.

IIT बोला- ‘हमने तो नहीं बुलाया’

शिक्षा मंत्रालय ने कहा, “यह बताना सही है कि रांची में एक भारतीय सूचना प्रौद्योगिकी संस्थान (IIT) है, लेकिन रांची आईआईटी ने भी इसकी पुष्टि की है कि सैम पित्रोदा को इंस्टीट्यूशन की ओर से किसी भी सेमिनार में बोलने के लिए इनवाइट नहीं किया गया. चाहे वह शारीरिक रूप से हो या वर्चुअल रूप से.” 

IIT की छवि खराब करने की कोशिश लग रहे ये बयान

आईआईटी रांची ने यह भी कहा, “ऐसे लापरवाह बयान देश के एक बेहद प्रतिष्ठित संस्थान आईआईटी की छवि को खराब करने की कोशिश लग रहे हैं. आईआईटी रांची समय की कसौटी पर खरा उतरा है और देश के प्रभावशाली लोग यहां से पढ़ कर निकले हैं. ऐसे अज्ञानी व्यक्ति के विपरीत IIT की प्रतिष्ठा छात्रों, शिक्षकों, शिक्षाविदों की योग्यता और कड़ी मेहनत और उपलब्धि पर बनी है.” 

यह भी पढ़ें- रात के अंधेरे में डोली धरती, भारत के किस राज्य में आया भूकंप?





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *