Delhi police busted costly watch theft case after raid one arrested ANN
Delhi Crime News: दिल्ली के वसंत कुंज साउथ पुलिस स्टेशन की टीम ने एक चोर को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने आरोपी के पास से 96 प्रीमियम ब्रांड (राडो, टिसॉट) की घड़ियां बरामद की है. घड़ियों की कीमत लगभग 40 लाख रुपये बताई जा रही है. पुलिस के मुताबिक गिरफ्तार आरोपी का नाम प्रदीप है. प्रदीप गाजियाबाद के मुरादनगर का रहने वाला है. साउथ वेस्ट डीसीपी सुरेंद्र चौधरी ने बताया कि 21 फरवरी 2025 को आरके पुरम के रहने वाले सुधांशु कुमार ने वसंत कुंज साउथ थाने में ई- एफआईआर दर्ज कराई थी.
घटना 20 फरवरी की रात करीब 11 बजे की है. फरीदाबाद से रंगपुरी की ओर महंगी घड़ियों की डिलीवरी की जा रही थी. डिलीवरी वैन के ड्राइवर की नीयत खराब हो गई. उसने प्रदीप के साथ मिलकर महंगी घड़ियों का 20 बॉक्स चोरी कर लिया. मामले की गंभीरता को देखते हुए स्पेशल टीम बनाई गई. स्पेशल टीम ने सीसीटीवी फुटेज और संदिग्धों के कॉल रिकॉर्ड की जांच की. जांच में टेक्निकल सर्विलांस का भी सहारा लिया गया.
ब्रांडेड 96 घड़ियों को किया था पार
संदेह के आधार पर 24 फरवरी 2025 को पुलिस ने ‘मल्टी डिस्काउंट हब’ शो रूम पर छापा मारा. मुरादनगर के शो रूम से 96 महंगी घड़ियां बरामद की गई. घड़ियों का मिलान सीरियल नंबर से किया गया. चोरी हुई घड़ियों की लिस्ट से मैच कर गई. पुलिस ने आरोपी प्रदीप को गिरफ्तार कर लिया. डीसीपी सुरेंद्र चौधरी ने बताया कि बरामद 96 घड़ियों की कीमत 40 लाख रुपये है.
जांच-पड़ताल के बाद चोर गिरफ्तार
पुलिस मामले की आगे जांच कर रही है. पता लगाया जा रहा है कि कीमती घड़ियों को चुराने में और कौन-कौन लोग शामिल थे. प्रदीप से पूछताछ के बाद और भी खुलासा होने की उम्मीद है. सुधांशु कुमार की शिकायत पर पुलिस ने गंभीरता दिखाई. जांच- पड़ताल के बाद महंगी घड़ियों की चोरी का खुलासा हो गया.
ये भी पढ़ें- दिल्ली में पार्कों की सफाई के लिए विशेष अभियान, कचरा फेंकने वालों के लिए MCD ने किया ये ऐलान